हंस फाउण्डेशन उत्तराखण्ड विकास में कर रहा है योगदान-मुख्यमन्त्री !
हंस फाउण्डेशन उत्तराखण्ड विकास में कर रहा है योगदान-मुख्यमन्त्री !
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में दि हंस फाउण्डेशन द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, सामान्य सुविधा केन्द्र (सी.एफ.सी.), ग्रामीण विकास, ऊर्जा सहित अन्य जीविकोपार्जन से सम्बन्धित योजनाओं की विभागीय सचिवों के साथ समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जनहित से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फाउण्डेशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों में पूरा सहयोग दिया जाएगा।
प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष पहल किये जाने की जरूरत है। उन्होंने टिहरी, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में आई.सी.यू. यूनिट स्थापित करने की अपेक्षा की।
श्रीनगर मेडिकल काॅलेज के संचालन में सेना के सहयोग के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री से वार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों क उपलब्धता की दिशा में सहयोग के साथ ही 9 मेडिकल मोबाईल यूनिट स्थापित करने, हंस बाल आरोग्य कार्यक्रम को और बनाने, जल संवर्धन व पेयजल, काॅमन फैसिलिटी सेंटरों की स्थापना, विद्यालयों के आधुनिकीकरण व अंग्रेजी शिक्षकों की उपलब्धता, केन्द्रीयकृत किचन व्यवस्था, ग्रामीण विद्युतिकरण एवं एकीकृत ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर फाउण्डेशन के ई.डी. डाॅ. जी.वी. राव ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि दि हंस फाउण्डेशन द्वारा जनहित से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तत्परता से किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव शिक्षा भूपिन्दर कौर औलख, सचिव स्वास्थ्य श्री नितेश झा, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव अर्जुन सिंह, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल, सी.ई.ओ. दि हंस फाउण्डेशन जन. एस.एम. मेहता, निदेशक कार्यक्रम विजय जामवाल एवं समन्वयक दि हंस फाउण्डेशन सतपाल नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
.देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /