सिडकुल प्रकरण में मुख्यमन्त्री ने दिए जाँच के आदेश !
सिडकुल प्रकरण में मुख्यमन्त्री ने दिए जाँच के आदेश !
सिडकुल प्रकरण में जांच के लिये मुख्य सचिव को जांच कमेटी बनाने के दिये निर्देश-सीएम
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि सिडकुल में अनियमिताओं की व्यापक जांच के लिये मुख्य सचिव को जांच कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिये गये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरों टालरेंसे की नीति पर चल रही है और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का समूल नाश किया जायेगा। जांच में दोषी पाये गये अधिकारियों और व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /