कोसी नदी पुनर्जीवित करने के लगातार चल रहे प्रयाश–मुख्य सचिव !
कोसी नदी पुनर्जीवित करने के लगातार चल रहे प्रयाश–मुख्य सचिव !
कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए आम लोगो की सहभागिता हमे सुनिश्चित करनी होगी। यह बात मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कोसी बैराज के निरीक्षण के दौरान कही। मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्य के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं व उद्योग से जुड़े लोगो को इस कार्यक्रम से जोडना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसके लिए एक सूक्ष्म योजना बनायी जाय तभी यह कार्य सफल हो पायेगा। इस कार्यक्रम से टास्क फोर्स को भी जोड़ना होगा इस सम्बन्ध में आयुक्त कुमाऊ मण्डल कार्य करेंगे साथ ही उन्होंने सी0एस0आर0 के तहत कार्य योजना बनाने की बात कही। मुख्य सचिव ने कहा कि कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु हमें उद्गम स्थल से ही कार्य करना होगा। इसके लिए डाॅ.जी.एस.रावत ने जो 14 स्थल चिन्ह्ति किये है, उन्हीं स्थलों पर कार्य करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को बताया कि प्रथम चरण में धार पानी धार, सिमतोला, स्याहीदेवी और ल्वेशाल से पुनर्जीवीकरण के कार्य को शुरू किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती ईवा अशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोसी पुनर्जीवीकरण के लिए कोसी कैंचमेंट एरिया से जुड़े विद्यालयों में पेंटिग, निबन्ध व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के छात्र इसके लिए जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी माह में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं व जागरूक नागरिको का वृृहद सम्मेलन आयोजन कराया जायेगा, जिसमें इसके बारे में खुलकर चर्चा होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /