मिट्ठी बहेड़ी प्रकरण में जिलाधिकारी से वार्ता–गणेश जोशी !

मिट्ठी बहेड़ी प्रकरण में जिलाधिकारी से वार्ता–गणेश जोशी !

मिठ्ठी बेहड़ी प्रकरण में जिलाधिकारी से मुलाकात करते मसूरी विधायक गणेश जोशी

मंसदावाला गांव में बरसाती पानी घुसने की समस्या, पर्यटक स्थल गुच्छुपानी में वैकल्पिक मार्ग निर्माण एवं सेना से पूर्व से ही चल रहे मिठ्ठी बेहड़ी प्रकरण पर मसूरी विधायक ने जिलाधिकारी देहरादून से वार्ता की। 

मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिलाधिकारी देहरादून एम0 मुरुगेशन से विधानसभा क्षेत्र मसूरी की कई समस्याओं पर वार्ता की। वार्ता में मुख्य रुप से मंसदावला गांव में बरसाती पानी घुसने की समस्या, पर्यटक स्थल गुच्छुपानी में वैकल्पिक मार्ग निर्माण सहित मिठ्ठी बेहड़ी प्रकरण पर जिलाधिकारी देहरादून से गम्भीरतापूर्वक वार्ता की। 

इससे पहले एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक जोशी से अपने आवास पर मुलाकात कर मंसदावाला, मिठ्ठी बेहडी एवं गुच्छुपानी की समस्याओं को हल करने का अनुरोध किया गया था। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व ग्राम प्रधान निर्मला थापा, ममता गुरुंग एवं भाजपा नेता राजीव गुरुंग उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता दीपक पुण्डीर, ग्राम प्रधान राकेश शर्मा, ग्राम प्रधान समीर पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *