क्लस्टर योजना छात्रों एवं अभिभावकों के लिए बनी जी का जंजाल- मोर्चा

क्लस्टर योजना छात्रों एवं अभिभावकों के लिए बनी जी का जंजाल- मोर्चा

#विभाग ने आनन-फानन में कर दिए हवा में आदेश जारी| #क्लस्टर के तहत चिन्हित विद्यालयों को तो करो पहले संसाधनों से लैस | #शिक्षा विभाग का तुगलकी फरमान बर्दाश्त नहीं करेगा मोर्चा | विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा क्लस्टर योजना के तहत आसपास तीन- चार विद्यालयों में से एक इंटरमीडिएट विद्यालय को चिन्हित कर उसको मुख्य केंद्र (क्लस्टर विद्यालय) घोषित कर जिला शिक्षा अधिकारियों को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है | इस योजना में लगभग 559 क्लस्टर विद्यालय चिन्हित कर लगभग ढाई हजार से अधिक विद्यालयों को शामिल किया गया है | उक्त तुगलकी फरमान के चलते अभिभावकों एवं छात्रों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि बगैर क्लस्टर विद्यालय को संसाधनों से लैस किए यह मिशन कैसे सफल हो पाएगा! कैसे अपने मूल विद्यालय को छोड़कर, जहां पर छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है, 5-7-10-15 किलोमीटर दूर कैसे उक्त क्लस्टर विद्यालय में दाखिला लेगा ! नेगी ने कहा कि कई उच्च/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां पर छात्र संख्या 150-200 है, उन विद्यालयों को भी क्लस्टर विद्यालय में मर्ज किया जा रहा है, जबकि होना तो यह चाहिए कि जिन विद्यालों में छात्र संख्या अच्छी खासी है, उस विद्यालय को ही सुख सुविधाओं( संसाधनों) से संपन्न कर एक तरह से क्लस्टर विद्यालय बनाया जाना चाहिए, जिससे छात्रों को गुणवत्ता परक व अच्छी शिक्षा हासिल हो | नेगी ने कहा कि विभाग द्वारा ये सब करवाई आनन-फानन में की गई है तथा इसमें सबसे बड़ी कमी खंड स्तर के अधिकारियों की है, जिन्होंने बगैर भौतिक सत्यापन किए , छात्रों की वास्तविक संख्या व अन्य आधार जांचे बगैर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार पर अधिकारियों द्वारा ये तुगलकी फरमान जारी किये गये | सरकार द्वारा यह क्लस्टर योजना अच्छी पहल सबूत हो सकती थी, लेकिन बगैर तथ्यों की पड़ताल किए यह योजना छात्रों एवं अभिभावकों के लिए जी का जंजाल बन रही है | इस मामले में जहां पर छात्र संख्या काफी घट गई है, उन पर यह योजना लागू की जा सकती थी | विभागीय मंत्री इस मामले में क्यों मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं ! मोर्चा शीघ्र ही इस मामले को शासन के समक्ष रखेगा | पत्रकार वार्ता में -मोर्चा महासचिव आकाश पँवार व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *