भंडारागार निगम कार्मिकों की वेतन विसंगति एवं ढांचे को लेकर मोर्चा ने दी शासन में दस्तक देहरादून
भंडारागार निगम कार्मिकों की वेतन विसंगति एवं ढांचे को लेकर मोर्चा ने दी शासन में दस्तक देहरादून
भंडारागार निगम कार्मिकों की वेतन विसंगति एवं ढांचे को लेकर मोर्चा ने दी शासन में दस्तक देहरादून -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं राज्य भंडारागार निगम कर्मचारी संगठन के संरक्षक रघुनाथ सिंह नेगी ने सचिव, सहकारिता श्री वीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर भंडारागार निगम कार्मिकों की वेतन विसंगति दूर करने एवं विभागीय ढांचे में पद बढ़ाये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा | श्री पुरुषोत्तम ने कार्रवाई के निर्देश दिए | नेगी ने कहा कि निगम के स्वीकृत स्टाफ ढांचे में पदनाम, वेतनमान व ग्रेड वेतन (लेवल) में हुई विसंगतियां को दूर करने तथा अस्वीकृत पदों को स्वीकृत करते हुए कुल 162 पदों का स्टाफ ढांचा स्वीकृत किए जाने का आग्रह किया | अब तक मात्र 121 कार्मिकों का ही विभागीय ढांचा स्वीकृत है | उक्त विसंगतियों के चलते कार्मिकों को आर्थिक नुकसान एवं पदोन्नति के लाभ से भी वंचित होना पड़ रहा है |