एसोसिएशन वाहन चालकों की विशेष बैठक सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई,
एसोसिएशन वाहन चालकों की विशेष बैठक सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई,
उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन वाहन चालकों की विशेष बैठक प्रदेश अध्यक्ष *श्री सचिन गुप्ता जी* की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें स्कूल वैन चालकों ने ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर पर अपनी राय रखी व लाल तपडड हरिद्वार रोड पर बने
ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर का चालकों ने विरोध करने का फैसला किया
प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता ने कहा कि ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर दूर होने के कारण स्कूल वैन आवाजाही 50km लगभग बड़ जायेगी जिस कारण पूरा दिन फिटनेस कराने में बीत जायेगा, फिटनेस का समय सुबह 10बजे से श्याम 6बजे तक है, स्कूली बच्चों को घर छोड़कर दोपहर 3बजे तक स्कूल वैन चालक फ्री होते है इसके बाद फिटनेस सेंटर पहुंचने के लिए हमे 45 से 60 मिनट का समय लगेगा और यदि फिटनेस सेंटर पर पहुंचकर नंबर नहीं लगा तो पुनः दूसरे दिन आना पड़ेगा जिससे स्कूल वैन चालक पर अर्थिक बोझ भी पड़ेगा I
श्री सचिन गुप्ता ने सभी स्कूल वाहन चालकों की सहमती से संभागीय परिवहन अधिकारी,देहरादून को पत्र भेजकर मांग की है कि पूर्व की भाती गाड़ियों (स्कूल वैन) की फिटनेस आशा रोड़ी देहरादून मै ही करायी जाये जो कि व्यावहारिक भी है,यदि विभाग मांग पर उचित कार्यवाही नहीं करता है तो उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐसों○ विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा I
इस अवसर पर गगन ढींगरा,पवन पासवान,सुमित कश्यप,विपिन जोशी,अनूप कुमार,सन्नी कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे
गगन ढींगरा
मीडिया प्रभारी