मोर्चा ने जिलाधिकारी को किया आगाह, मगरमच्छों पर कब डालोगे हाथ-पिन्नी

मोर्चा ने जिलाधिकारी को किया आगाह, मगरमच्छों पर कब डालोगे हाथ-पिन्नी

#जनपद में रात के अंधेरे में नदियों का सीना चीरा जा रहा | #जेसीबी /पोकलेन का साम्राज्य स्थापित हो जाता है रात को नदियों में |#प्रतिमाह सैंकड़ों करोड का राजस्व नुकसान है जनपद देहरादून में | #लूट बंद न हुई तो होगी आर -पार की लड़ाई |विकासनगर – जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि हाल ही में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जिले की कमान संभाली है ,तब से उनके द्वारा व्यवस्था सुधारने एवं छोटी -मोटी लूट बंद करने की दिशा में छोटी-छोटी मछलियों पर हाथ डाला जा रहा है, जिसकी सरसरी तौर पर सराहना की जा सकती है, लेकिन बड़े-बड़े मगरमच्छों (माफियाओं), जिन्होंने रात के अंधेरे में जेसीबी (बेकहो भारक मशीन)/ पोकलेन से नदियों का सीना चीर कर रख दिया है, उनकी तरफ आपके द्वारा कार्रवाई न करना निश्चित तौर पर कहीं न कहीं बहुत कष्टकारी है | जिस तरह से जिलाधिकारी द्वारा छोटी-छोटी मछलियों पर हाथ डाला जा रहा है, उसको तो कोई अदना सा अधिकारी भी कर सकता है| पिन्नी ने कहा कि नदियों में पूरी रात अवैध खनन करने वालों का साम्राज्य स्थापित हो जाता है तथा नदियों में जेसीबी/पोकलेन ही नजर आती हैं ,जिससे प्रतिमाह सरकार को सैकड़ों करोड रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है पिन्नी ने कहा कि सड़क पर परिवहन कर ले जा रहे हो खनिज को चेकिंग का अधिकार एक तरह से सरकार ने पहले ही खत्म कर दिया था, लेकिन नदियों में रात के अंधेरे में चीर हरण होना प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है|मोर्चा ने जिलाधिकारी को आगाह किया कि अगर शीघ्र ही ये लूट बंद न हुई तो आर -पार की लड़ाई शुरू की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *