ऑटो यूनियन देहरादून ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना समर्थन दिया।
ऑटो यूनियन देहरादून ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना समर्थन दिया। जिला अध्यक्ष मनेनदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में यूनियन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र को समर्थन
देहरादून। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जनता और विभिन्न संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है। नामांकन से पूर्व ही उनके समर्थन में कई संगठन आगे आने लगे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन देने के लिए प्रतिदिन उनके आवास पर विभिन्न संगठनों, यूनियनों और जनता की भीड़ लगी है। त्रिवेंद्र की ईमानदार और साफ सुथरी छवि तथा मुख्यमंत्री रहते हुए विकास के अभूतपूर्व कार्यों की बदौलत आज केवल संसदीय क्षेत्र के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से उनको जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।
आज ऑटो यूनियन देहरादून ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव में अपना समर्थन दिया। जिला अध्यक्ष मनेनदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में यूनियन के अन्य पदाधिकारी त्रिवेंद्र के आवास पर पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया।