उत्तराखंड : अब जीएमवीएन अपने गेस्ट हाउस और होटल के किराये को दस फीसदी तक बढ़ाने की कर रहा तैयारी
उत्तराखंड : अब जीएमवीएन अपने गेस्ट हाउस और होटल के किराये को दस फीसदी तक बढ़ाने की कर रहा तैयारी
गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) इस सीजन अपने गेस्ट हाउस और होटलों का किराया दस फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा वीकेंड और विशेष दिनों में भी अधिक रकम चुकानी होगी।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि इस महीने 14 फरवरी को तय होनी है। धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। ऐसे में सरकार और प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गया है। उधर, जीएमवीएन की ओर से भी अपने गेस्ट हाउस और होटल के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। ऐसे में निगम इस बार उन गेस्ट हाउस और होटल के टैरिफ में दस फीसदी का इजाफा करने की तैयारी में है, जो अच्छी लोकेशन पर हैं।
हर साल जीएमवीएन की ओर से सीजन के बाद और चारधाम यात्रा का रुझान कम होने पर टैरिफ घटाया जाता है। सीजन के दौरान जो कैंप 800 या 1000 रुपये का होता है, वह टैरिफ घटने के बाद 500 रुपये तक कर दिया जाता है। जबकि सीजन में तीन से पांच हजार रुपये वाले होटल के कमरे का किराया एक से दो हजार रुपये के बीच होता है।
सहायक महाप्रबंधक, जीएमवीएन राकेश सकलानी ने कहा , चारधाम यात्रा को लेकर निगम की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी गेस्ट हाउस और होटलों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस बार हम उन गेस्ट हाउस और होटलों के टैरिफ में दस फीसदी की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहे हैं, जो अच्छी लोकेशन पर हैं। वीकेंड और खास दिनों में भी इनके दामों में कुछ बढ़ोतरी की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इन सबके बीच हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पर्यटकों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराना है।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |