लखनऊ-अतीक अहमद बनना चाहता हूं, की थी ये तैयारी’, लारेब हाशमी ने पूछताछ में किए बड़े-बड़े खुलासे!

लखनऊ-अतीक अहमद बनना चाहता हूं, की थी ये तैयारी’, लारेब हाशमी ने पूछताछ में किए बड़े-बड़े खुलासे!

यूपी के प्रयागराज में कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी ने बड़े खुलासे किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस ने जब हाशमी से पूछा कि वो इतनी कट्टरता कहां से लाता है. तब उसने अतीक अहमद का नाम लिया. लारेब हाशमी ने बताया कि वो अतीक अहमद से बहुत प्रभावित था. वह अतीक अहमद की तरह बनना चाहता है. इसी वजह से उनसे अतीक अहमद की तरह साफा पहनना शुरू किया. उसको अतीक की तरह बड़ा नाम कमाने की चाहत है. अतीक की मौत से वह दुखी हुआ था. अतीक की दबंगई उसे बहुत पसंद थी.

लारेब हाशमी पर अहम खुलासे

बता दें कि बीटेक के स्टूडेंट लारेब हाशमी के घर से पुलिस ने एक लैपटॉप भी बरामद किया. लारेब के लैपटॉप और फोन से जो मिला वो चौंकाने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लारेब का लैपटॉप धर्म विशेष वीडियोज और फोटोज से भरा पड़ा है. उसके लैपटॉप से मुख्य तौर पर यही 2 चीजें पुलिस ने बरामद की हैं. लैपटॉप से मिले दूसरे अहम सुरागों की भी जांच की जा रही है.

हाशमी ने किए कई बड़े कबूलनामे

पुलिस की पूछताछ में आरोपी लारेफ हाशमी ने कई बड़े कबूलनामे किए हैं. हाशमी को अपनी हरकतों का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. जिस तरह की बातें उसने पुलिस के सामने की उससे साफ समझ आ रहा है कि कहीं ना कहीं हाशमी का ब्रेनवॉश हुआ है.

लारेब हाशमी माफिया अतीक अहमद को अपना आदर्श मानता है और उसकी तरह की कुख्यात बनना चाहता है. इसको लेकर लारेब हाशमी ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फिर न्यूज़ के लिए  लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *