मुख्यमन्त्री ने डामटा सांस्कृतिक समारोह का किया उद्घाटन!

मुख्यमन्त्री ने डामटा सांस्कृतिक समारोह का किया उद्घाटन!

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने डामटा में आयोजित यमुनाघाटी पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति समिति द्वारा आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद के मोरी ब्लाक को हिमाचल प्रदेश सड़क से जोड़ने वाली डोडरेक्वार सड़क के शीघ्र निर्माण करने की घोषणा की। 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत व सडकों का सुदृढ़ीकरण जैसी मूलभूत सुविधओं का विकास राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासनादेश के उपरान्त ही घोषणाएं की जा रही हैं। शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए राज्य सरकार बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं। महाविद्यालयों में भी 180 दिन की पढ़ाई अनिवार्य की गई है।

इस अवसर पर टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक राजकुमार, मुन्ना सिंह चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जशोदा राणा, जिलाधिकारी डाॅ.आशीष चैहान आदि उपस्थित थे। 

 

उत्तरकाशी /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *