शिमला -हिमाचल के 15 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, सूरजताल झील जमीं, किन्नौर में लैंडस्लाइड से NH बंद!

शिमला -हिमाचल के 15 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, सूरजताल झील जमीं, किन्नौर में लैंडस्लाइड से NH बंद!

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे है. मनाली-लेह सड़क के पास पड़ने वाली प्रसिद्ध झील सूरजताल बर्फ में तब्दील हो गई है. हालांकि अभी यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 20 दिन से मौसम ड्राई चल रहा है. छिटपुट इलाकों को बारिश हुई है. लेकिन ओवरऑल मौसम साफ बना हुआ है. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में जहां तापमान में हल्का इजाफा हुआ था. लेकिन अब एक बार फिर से पारा गिरने लगा है. किन्नौर में सोमवार को बड़े लैंडस्लाइड की वजह से पूह से कौरिक मार्ग बंद हो गया है. वहीं, लाहौल स्पीति में पारा एक बार फिर से माइनस में चला गया है और यहां पर सूरजताल झील जम गई है. सोमवार को शिमला में बादल छाए हुए हैं और हल्की धूप निकली है.

मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से गुरुवार तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में हिमाचल में ठंड बढ़ने की संभावना है. उधर, बारिश ना होने की वजह से हिमाचल में सूखी ठंड पड़ रही है और 15 इलाकों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री से भी नीचे चल रहा है. सोलन, ऊना, मंडी और भुंतर शिमला से अधिक ठंडे हैं.

लाहौल स्पीति के केलांग में न्यूनतम पारा माइनस 0.2 डिग्री दर्ज हुआ है. जबकि ऊना में सबसे अधिक तापमान 30.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. शिमला में न्यूनतम पारा 9.8, डिग्री, सुंदरनगर में 6.6, भुंतर में 6, कल्पा 2.4, ऊना 9.4, पालमपुर 9.5, सोलन 5.7, मंडी 7.1 और मनाली में 4.7 डिग्री पारा दर्ज हुआ है. उधर, कुफरी में 8.9 और डलहौजी में न्यूनत पारा 8.8 रिकार्ड हुआ है.

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे है. मनाली-लेह सड़क के पास पड़ने वाली प्रसिद्ध झील सूरजताल बर्फ में तब्दील हो गई है. हालांकि अभी यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल है. लाहौल-स्पीति प्रशासन ने दारचा से सरचू और लेह की तरफ जाने का समय सुबह 8:00 से 11:00 और सरचू छोर से दारचा और मनाली की ओर 11:00 से 2:00 बजे का समय तय किया है.गौरतलब है कि 7 से 9 नवंबर तक हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं और ऐसे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है.

कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *