शिमला- कांगड़ा के सभी 15 MLAs को चूड़ियां भेजेगा ये शख्स, जानें-पूरा मामला!

शिमला- कांगड़ा के सभी 15 MLAs को चूड़ियां भेजेगा ये शख्स, जानें-पूरा मामला!

समाजिका कार्यकर्ता ने कहा कि बार-बार आगाह करने के बावजूद भी यहां के मुख्य मुद्दों को लेकर विधायक सजग

धर्मशाला.हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जनपद कांगड़ा में केंद्रीय विश्वविद्यालय, फोरलेन निर्माण कार्य, एयरपोर्ट विस्तारीकरण, आईटी पार्क समेत दर्जनों बड़े लंबित मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने अब कांगड़ा जनपद के तमाम 15 विधायकों को विभिन्न किस्मों और साइज़ की चूड़ियों को गिफ्ट पैक में बंद करके उनके पते-ठिकानों पर पार्सल करने का फैसला लिया है.

अतुल भारद्वाज ने अपने इस फैसले के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिन माननियों को कांगड़ा की जनता ने उनके कल्याण के लिए चुना है, वो माननीय इतने आराम फरामोस हो गये हैं कि कांगड़ा की जनता तो छोड़िए, यहां के पुराने लंबित मुद्दों को लेकर भी मुंह नहीं खोल रहे. ऐसे में उन्होंने ये फैसला लिया है कि क्यों न अब इन्हें चूड़ियां पहनाकर घर ही बिठा दिया जाए.

अतुल भारद्वाज ने बड़े ही हास्यस्पद और चुटीले अंदाज में कहा कि कई मर्तबा यही माननीय अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वो उनके विकास कार्यों के सामने खड़े होकर सेल्फी खिंचवाएं और फिर अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करें. आज हम भी इन माननीयों से अपील करते हैं कि जैसे ही ये चूड़ियां उन्हें मिलें वो भी इन्हें पहनकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सेल्फी लेकर शेयर करें, ताकि हमें भी पता चले कि आखिर इन्हें पहनने के बाद वो कैसे दिखते हैं.

उन्होंने एक और तंज भरे लहजे में चुटकी ली कि अगर माननियों को उनके द्वारा भेजी गई चूड़ियों का साइज कम पड़ता हो या किस्म में बदलाव करवाना हो तो भी बेझिझक कह दें, हम वो भी करने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने छोटी दिवाली पर इन माननीयों के नाम के दीये सचिवालय के बाहर जलाने की भी बात कही, जिसे सनातन संस्कृति में किसी के गुजर जाने के बाद अंतिम रस्म के तौर पर देखा जाता है. समाजिका कार्यकर्ता ने कहा कि बार-बार आगाह करने के बावजूद भी यहां के मुख्य मुद्दों को लेकर विधायक सजग नहीं हैं. ऐसे में जब काम नहीं करेंगे तो उन्हें चूड़ियां ही पहन लेनी चाहिए.

कॉपी पेस्ट विद थैंक्स

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *