यूपी-इजरायल में हॉस्‍टल में था छात्र, कुछ ही दूरी पर बरस रहे थे बम, सकुशल लौटकर बताया भयावह मंजर!

यूपी-इजरायल में हॉस्‍टल में था छात्र, कुछ ही दूरी पर बरस रहे थे बम, सकुशल लौटकर बताया भयावह मंजर!

इजरायल और हमास के बीच युध्द जारी है. इस दौरान यहां फंसे 18 हजार भारतीयों को मिशन अजय के तहत सकुशल भारत वापस लाया जा रहा है. उन्हीं में से बीते 13 अक्टूबर को बनारस के राहुल घर लौटे हैं. राहुल ने युद्ध के मंजर की आंखों देखी बताई है.

इजरायल और हमास के बीच युध्द जारी है. इस दौरान यहां फंसे 18 हजार भारतीयों को मिशन अजय के तहत सकुशल भारत वापस लाया जा रहा है. उन्हीं में से बीते 13 अक्टूबर को बनारस के राहुल घर लौटे हैं. राहुल ने युद्ध के मंजर की आंखों देखी बताई है.

कुछ ही दूरी पर बरस रहे थे बम
राहुल ने बताया कि हमास ने जब 7 अक्टूबर को इजरायल पर बमबारी की उस वक्त वह अपने हॉस्टल में था. बमबारी से वो सहम गया. हमास के आतंकी बम बरसा रहे थे, वहां सभी लोग डर गए थे. मंजर काफी भयावह हो गया था, सभी को घरों के भीतर ही रहने की हिदायत दी गयी थी. राहुल का पहले से ही 7 अक्टूबर का भारत आने के लिए टिकट बुक था, लेकिन हमास की बमबारी की वजह से टिकट कैंसिल हो गया था. राहुल ने फिर ट्राई किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर राहुल के माता-पिता और भाई काफी परेशान हो गए. राहुल से फोन पर बातचीत होती थी. वह बताता था कि कैसे वहां बम गिर रहे हैं. राहुल जहां था वहां से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर हमास के आतंकी बम गिरा रहे थे.

कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *