शिमला- पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की तलाश, शिमला में दोस्त के घर पर पंजाब पुलिस की रेड, फागू-चायल में भी खोजबीन!
शिमला- पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की तलाश, शिमला में दोस्त के घर पर पंजाब पुलिस की रेड, फागू-चायल में भी खोजबीन!
मनप्रीत बादल की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है. इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. बता दें कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने साल 2021 में मनप्रीत के खिलाफ शिकायत की थी.
शिमला. पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दस्तक दी है. शुक्रवार सुबह शिमला के खलीनी इलाके में एक निजी मकान में पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम की पहुंची थी.
बताया जा रहा है कि जिस घर में पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम ने दस्तक दी थी वह मनप्रीत बादल के दोस्त का है. इस निजी मकान पर कई घंटों तक जांच पड़ताल की गई है. अल सुबह छापेमारी की गई थी. खलीनी के अलावा, चायल और शिमला के फागू में भी मनप्रीत सिंह की तलाश की गई है. उधर, हिमाचल की सीआईडी की टीमें पूरे भी मनप्रीत के बारे में सूचना जुटा रही है.
जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस को पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम की तरफ से सूचना दी गई थी. हालांकि, यहां पर मनप्रीत सिंह बादल नहीं मिले हैं.
क्या है पूरा मामला
पंजाब के बठिंडा जिले में प्लॉट खरीद में अनियमतिताओं से जुड़ा यह मामला है. कोर्ट ने मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी किया था. उसके बाद से ही मनप्रीत बादल की तलाश में 6 राज्यों में छापेमारी की जा रही है. इनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान शामिल हैं.मनप्रीत बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है. विजिलेंस को शक है कि मनप्रीत सिंह विदेश जा सकते हैं. उधर, मनप्रीत बादल की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है. इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. बता दें कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने साल 2021 में मनप्रीत के खिलाफ शिकायत की थी.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट.