मुख्यमन्त्री ने किया गैरसैंण में तीन दिवसीय कृषि, उद्यान मेले का उद्घाटन!
मुख्यमन्त्री ने किया गैरसैंण में तीन दिवसीय कृषि, उद्यान मेले का उद्घाटन!
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गैरसैंण में तीन दिवसीय कृषि, उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के लिए लगभग 55 करोड़ रूपये की लागत की 19 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया। मुख्यमंत्री ने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने गैरसैंण में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेले जहा मिलने का मौका देते है वही मेलों में विभागीय जानकारियाॅ व विकास का माॅडल भी देखने को मिलता है। उन्होंने जनता मेले में लगी प्रदर्शनी व स्टाॅलों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए हमें शिक्षा व खेती के साथ-साथ हस्तशिल्प/दस्तकारी को भी विकसित करना होगा।
उन्होंने कहा कि हमार प्रदेश सैनिक बाहुल्य प्रदेश है, जिसको ध्यान में रखते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिक व अद्र्वसैनिक बलो के परिवार के सदस्य को राजकीय सेवा में लिये जाने का निर्णय भी सरकार द्वारा लिया गया है।
चमोली /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /