शिमला- गर्लफ्रेंड, डिस्कोथैक और लग्जरी लाइफ…हिमाचल का सिविल इंजीनियर बना नशा तस्कर, चंडीगढ़ में गिरफ्तार

शिमला- गर्लफ्रेंड, डिस्कोथैक और लग्जरी लाइफ…हिमाचल का सिविल इंजीनियर बना नशा तस्कर, चंडीगढ़ में गिरफ्तार

आरोपी सप्लायर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के औट का रहने वाला है. वह लंबे समय से चरस तस्करी कर रहा है. कुल्लू से चरस लाकर आरोपी चंडीगढ़ में सप्लाई करता है. आरोपी युवक सावन बोध पर कुल्लू में मर्डर का केस भी दर्ज है.

. हिमाचल प्रदेश से काफी संख्या में युवक-युवतियां अपनी कॉलेज की पढ़ाई और प्रोफेशन कोर्स करने के लिए चंडीगढ़ शहर आते हैं. कुछ यहां कि चकाचौंध देखकर रास्ता भटक जाते हैं तो कुछ अपने मंजिल हासिल करते हैं. जो रास्ता भटक जाते हैं वो फिर ऐसी राह पकड़ते हैं, जिसकी डगर जेल की सलाखों के पीछे तक जाती है. चंडीगढ़  में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें चरस तस्करी में हिमाचल प्रदेश  के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कार में सवार होकर नशा सप्लाई करने जा रहे थे और इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, गर्लफ्रेंड, डिस्कोथेक पर खर्च करने और लग्जरी लाइफ जीने के लिए ये दोनों आरोपी नशा तस्करी करते थे. एक आरोपी सिविल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुका है और उसके पिता सीआईएसएफ से इंसपेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं. एक आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित तहसील किशनगढ़ निवासी 32 वर्षीय आशीष ठाकुर के तौर पर हुई, जबकि दूसरा आरोपी मंडी जिले के औट के गांव राहां निवासी सावन बोध के तौर पर हुई है. पहले भी मोहाली पुलिस के हत्थे चढ़ने वाला आशीष जमानत पर बाहर चल रहा है. उसके पिता सीआइएसएफ में इंस्पेक्टर पद से रिटायर है. वह मर्डर के केस में भी आरोपी रहा है. ट्राइसिटी में 11 साल से नशा तस्करी करने वाले आशीष ने बरवाला स्थित स्वामी देवी दयाल इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग से बीटेक इलेक्ट्रानिक्स की डिग्री प्राप्त की है.

चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि डिस्ट्रिक क्राइम सेल के डीएसपी डॉ. विकास श्योकंद के सुपरविजन में इंस्पेक्टर जसमिंदर के नेतृत्व में एसआई राजेश कुमार की टीम ने आरोपी को आईटी पार्क एरिया में पशु चिकित्सालय रोड पर नाकाबंदी कर दबोचा है. आरोपी आशीष हिमाचल नंबर वाली काला रंग की कार में सवार था.

कुल्लू में आरोपी पर हत्या का केस
पुलिसकर्मियों की देख कर आरोपी ने भागने की कोशिश की. लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी आशीष ठाकुर की कार में 173.16 ग्राम चरस बरामद हुआ. उसी की निशानदेही पर हिमाचल से चरस सप्लाई करने वाले सहयोगी आरोपी सावन बोध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये निजी वाहन में पहले चार बार चरस बेचने आ चुका है. आरोपी सावन के खिलाफ बोध के खिलाफ भी कुल्लू के भूंतर पुलिस स्टेशन में साल 2021 को हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *