प्रधानमंत्री के मूलमंत्र वोकल फॉर लोकल को सफल बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है##ifnewslive
#uttarakhand#uknews#news#ifnews#latest#bignews#live#today#amit#amitsinghnegi#dehradun#ukcm# प्रिय प्रदेशवासियों, राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिये हुए मूलमंत्र, *”वोकल फॉर लोकल”* को सफल बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। इस पहल के माध्यम से देवभूमि की प्राकृतिक ऊर्जा से परिपूर्ण भूमि व प्रदूषण रहित जल- वायु के बीच उत्पन्न हुए उत्पादों को राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल रही है। देवभूमि के इन उत्पादों की बढ़ती मांग के चलते राज्य में नवरोजगार का सृजन हो रहा है, जिससे प्रदेश की आर्थिकी को गति मिल रही है। आइए हम सभी मिलकर यह प्रण लेते हैं कि देवभूमि के इन उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर इस पहल को मजबूती देने में अपना अहम योगदान देंगे। *जय भारत – जय उत्तराखण्ड* आपका पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड idea for news ke liye dehradun se Amit singh negi ki report.