दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर अच्छी खबर……………..

दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड को लेकर अच्छी खबर है। पीपीपी मोड पर रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद यहां अब स्पॉर्टम, थायराइड व सॉफ्ट टिशू अल्ट्रासाउंड भी होने लगे हैं। ज्यादा वक्त लगने के कारण अभी तक ये अल्ट्रासाउंड अस्पताल में नहीं होते थे।

 

अल्ट्रासाउंड नियमित होने से अब वेटिंग भी खत्म

बाहर निजी सेंटर पर ये अल्ट्रासाउंड दो से ढाई हजार रुपए तक में होता है। जबकि दून में यह साढ़े तीन सौ रुपए में हो जाएगा। सामान्य अल्ट्रासाउंड में यहां अब तक 10–12 दिन की वेटिंग रहती थी, पर अल्ट्रासाउंड नियमित होने से अब वेटिंग भी खत्म हो गई है।

मरीजों का अत्याधिक दबाव

बता दें, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय पर मरीजों का अत्याधिक दबाव रहता है। यही दबाव रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी जांच पर भी दिखता है। लेकिन अस्पताल में स्थाई तौर पर दो ही रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं। इनमें डा. सुबोध नौटियाल गर्भवती के अल्ट्रासाउंड करते हैं। जबकि डा. अवंतिका रमोला के पास आइपीडी की जिम्मा है।

 

भीड़ को देखते हुए नाकाफी साबित हो रहे थे इंतजाम

डा. अवंतिका तीन दिन ओपीडी में भी अल्ट्रासाउंड करती थीं। जबकि बाकी तीन दिन जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा. मनोज उप्रेती की ड्यूटी रहती थी। पर मरीजों की भीड़ को देखते हुए ये इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे थे।

रात में भी भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड करने की तैयारी

कालेज स्तर पर कई बार साक्षात्कार आयोजित करने के बाद भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे में पीपीपी मोड अपनाया गया। पीपीपी पार्टनर की ओर से यहां एक रेडियोलॉजिस्ट तैनात किया है। जिसके बाद ओपीडी में सोमवार से शनिवार तक निर्विघ्न रूप से अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं।

अगले कुछ दिन में ओपीडी में रेडियोलॉजिस्ट की संख्या बढ़ाने और रात में भी भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड करने की तैयारी है।

 

 

आइडिया फॉर न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *