अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी , मुकेश अंबानी का कौन सा नंबर !
अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी , मुकेश अंबानी का कौन सा नंबर !
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में अडानी की नेटवर्थ में 91.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है और यह गिरकर 118 अरब डॉलर रह गई है. साल 2022 में अडानी की नेटवर्थ में 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था.
एशिया की सबसे अमीर शख्सियत गौतम अडानी पिछले दिनों मीडिया को इंटरव्यू देने के बाद काफी चर्चा में हैं. नए साल पर अब उन्हें झटका लगा है और वह दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में उनकी नेटवर्थ में 91.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है और यह गिरकर 118 अरब डॉलर रह गई है. साल 2022 में अडानी की नेटवर्थ में 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था. सालाना आधार पर अडानी की नेटवर्थ में 2.44 अरब डॉलर की गिरावट आई है.
बर्नार्ड अरनॉल्ट पहले पायदान पर
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस धनकुबेरों की सूची में गौतम अडानी से आगे निकल गए हैं. जेफ बेजोस की संपत्ति 5.23 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 118 अरब डॉलर पर पहुंच गई. ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट 182 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर हैं. साल 2022 में उनकी संपत्ति में 20 अबर डॉलर का जबरदस्त इजाफा हुआ है.
एलन मस्क दूसरे नंबर पर
ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क 132 अरब डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर हैं. एलन मस्क संपत्ति के मामले में बर्नार्ड अरनॉल्ट से काफी पीछे हैं. एलन मस्क की संपत्ति में एक दिन पहले 2.78 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. लेकिन पूरे साल के दौरान मस्क की नेटवर्थ 4.84 अरब डॉलर नीचे आई है. जेफ बेजोस 118 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं. गौतम अडानी की संपत्ति में बुधवार को 2.44 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट.