रोहिंग्यो का बंगला देश बढ़ता परिवार !
रोहिंग्यो का बंगला देश बढ़ता परिवार !
रोहिंग्या मुसलमानों के बीच जिस प्रकार से परिवार बढ़ रहे है उस के लिए अभियान चलाया जाएगा. म्यांमार से अल्पंसख्यक नागरिकों के बड़े पैमाने पर बांग्लादेश में दाखिल हो रहे है इन शरणार्थियों की जनसंख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है बंगला देश के मंत्री ने यह बयान दिया अधिकारियों ने बताया कि रोहिंग्या समुदाय को अपने परिवार का आकार छोटा रखने के लिए जागरूक करना होगा । उन्हें जन्म नियंत्रण गोलियां और अन्य गर्भ निरोधक दिए जा रहे हैं परिवार नियोजन के साथ यौन संचारी रोगों की चपेट आने से बच सकें।
बांग्लादेश में छह मेडिकल टीमें बनाई गई है अधिकारियों और विशेषज्ञों ने बताया कि यह पहल जरुरी है क्योंकि पिछड़ेपन के शिकार रोहिंग्या समुदाय में प्रजनन दर अधिक है, जबकि जन्म नियंत्रण उपायों के बारे में कुछ जानकारी नहीं है ।
मंत्री ने कहा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के मुताबिक 25 अगस्त को शरणार्थियों के आने का सिलसिला शुरू होने के बाद से दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में अस्थायी रोहिंग्या शिविरों में तैनात दाइयों की अगर माने तो वहा 200 बच्चे पैदा हुए है /
दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /