कौशल विकास से सशक्त होगा उत्तराखण्ड: विधायक जोशी।
कौशल विकास से सशक्त होगा उत्तराखण्ड: विधायक जोशी।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने दिल्ली प्रवास के दूसरे दिन केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर केन्द्रीय कैबिनेट में मंत्री बनने पर बधाई दी।
विधायक जोशी ने विगत दिनों भारी बारिश के कारण मसूरी विस क्षेत्र का अधिकतर क्षेत्र आपदा से प्रभावित है जिसमे ओएनजीसी के सीएसआर मद से सहायता किये जाने का अनुरोध किया। उन्होनें बताया कि ओएनजीसी का प्रधान कार्यालय भी मसूरी विस क्षेत्र में ही स्थित है अतः मसूरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र को सीएसआर मद से सहायत प्रदान की जाए।
उन्होनें कौशल विकास के माध्यम से राज्य को युवाओं को रोजगार देने की बात भी केन्द्रीय मंत्री के सम्मुख रखी।
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने विधायक जोशी को मसूरी क्षेत्र में ओएनजीसी के सीएसआर मद से सहायता का आश्वासन दिया और कौशल विकास के माध्यम से राज्य को सशक्त करने का भरोसा भी दिया।
दिल्ली / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/