रिया सैन की किस हो रही वायरल!
रिया सैन की किस हो रही वायरल!
बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से रिया सैन ने निजी समारोह में शादी की थी जो चर्चा में हे और दोनों प्राग में हनीमून मनाने गए हुए है इस दौरान रिया सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई इस तस्वीर में रिया अपने पति शिवम तिवारी को किस तरह किस कर रही है नजर आ रहा हैं/
पिछले महीने की 16 को पुणे में रिया ने शिवम से शादी की थी इनकी शादी की खबरें जैसे ही लाइमलाइट में आईं तो ऐसी खबरें आने लगीं कि रिया शादी से पहले प्रेंग्नेंट हो गई थी इसलिए गुपचुप तरीके से उन्होंने शादी की अब शादी के बाद दोनों प्राग में छुट्टियां बिता रहे हैं फिलहाल तो आप रिया और शिवम की इस तस्वीर को ही देखिए सकते है/
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/