नई टिहरी में बहुद्देश्यीय हाल जनता दर्शन में उमड़े 350 लोग!
नई टिहरी में बहुद्देश्यीय हाल जनता दर्शन में उमड़े 350 लोग!
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्थित बहुद्देश्यीय हाॅल में जहा जनता दर्शन के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये 350 से अधिक लोगों की जनशिकायतें सुनी। इससे पूर्व विकास भवन परिसर में 24 करोड़ 53 लाख 85 हजार रूपये की 22 मोटरमार्गो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें से दो प्रधानमंत्री सडक योजना का लोकार्पण तथा 4 पीएमजीएसवाई तथा 16 लोक निर्माण विभाग की विभिन्न सडको का शिलान्यास किया। इसके अलावा आजीवीका मिशन के अन्तर्गत किसानो के सकलाना सहकारी संघ मरोड़ा को 6.74 लाख की लागत से एक यूटीलिटी वाहन, उत्पाद पहुंचाने के लिये उपलब्ध कराया हैं, जिसमें 5.5 प्रतिशत अनुदान दिया गया हैं। इसके अतिरिक्त 555 स्वास्थ्य सेवा के लिये विधायक टिहरी की विधायक निधी से दो दोपहिया वाहन समर्पित किये।
मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार पर्वतीय जनपदों में जहा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये कोई विकल्प नही हैं वहा पर चिकित्सको की नियुक्ति को प्राथमिकता दे रही हैं। उन्होने कहा कि नई टिहरी चिकित्सालय में 7 नये सर्जन तैनात किये गये हैं, जिससे यहा की ओपीडी में 800 से 900 तक वृद्वि हुई हैं, जो पहले बहुत कम रहती थी। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार प्रत्येक जिला चिकित्सालयों में आईसीयू की स्थापना करने जा रही हैं इसके अलावा 200 नये चिकित्सकों की पूरे प्रदेश में भर्ती की जा रही हैं तथा सेना से प्रदेश को 70 चिकित्सक उपलब्ध हो रहें हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत से भी चिकित्सको ने उत्तराखण्ड आने की इच्छा जाहिर की।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए टिहरी /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /