वुमन कार्ड खेलने से बाज आएं कंगना -परहा खान!

वुमन कार्ड खेलने से बाज आएं कंगना -परहा खान!

कई दिनों से अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार चर्चा में हैं  इसका बड़ा कारण टीवी चैनल के साथ हुए इंटरव्यू में ऋतिक रोशन  पर की गई उनकी तीखी टिप्पणियां हे जिस को लेकर लगातार कंगना हमलावर हो रही हे/

फराह के मुताबिक कंगना की जगह ऋतिक इस तरह किसी टीवी शो में बोलते तो वो किसी महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी करते उनका जीना हराम कर देते और शायद उन्हें जेल भेज दिया जाता और कंगना  
जिस प्रकार से लगातार  टिप्पणियां कर रही हे गलत हे /

कंगना रनौत इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म सिमरन के प्रमोशन में व्यस्त  हैं और इसके लिए विभिन्न मीडिया चैनलों से मिल रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के साथ ही वो अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्तों को लेकर कई बड़े दावे  भी कर रही हैं/

सोशल मीडिया पर ऋतिक को ट्रोल किया जा रहा कंगना को एक तरह से हीरो मान लिया गया है हालांकि, बॉलीवुड के लोग एक तरह से इस पूरे मामले में चुप हैं आइफा अवॉर्डस के दौरान अभिनेता वरुण धवन, सैफ अली खान और निर्माता निर्देशक करण जौहर द्वारा कंगना के ‘नेपोटिज़्म’ वाले बयान का फूहड़ मजाक बनाने का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि अब ये कंट्रोवर्सी सामने आ गई है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *