मोदी ने इसे दिया ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय, बोले- बड़े देशों को भी हो रहीं दिक्कतें

मोदी ने इसे दिया ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय, बोले- बड़े देशों को भी हो रहीं दिक्कतें

पीएम मोदी ने रविवार को सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘हम ऑपरेशन गंगा के माध्यम से युद्ध क्षेत्र से हजारों भारतीयों को सुरक्षित निकाल रहे हैं.’

पुणे: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान वहां फंसे तमाम भारतीयों को सफल वापस निकालने का तेजी से किया जा रहा है. इसे ‘ऑपरेशन गंगा’ का नााम दिया गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय भी दिया.

बढ़ते भारत के प्रभाव को जाता श्रेय’
PM मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय वैश्विक पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी (Symbiosis University) के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘हम ऑपरेशन गंगा के माध्यम से युद्ध क्षेत्र से हजारों भारतीयों को सुरक्षित निकाल रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह भारत का बढ़ता प्रभाव ही है जिसकी वजह से वह यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र से हजारों विद्यार्थियों को स्वदेश वापस ला पाया है’

‘बड़े देशों को हो रहीं दिक्कतें’
उन्होंने कहा कि हमने सफलतापूर्वक COVID और अब यूक्रेन में स्थिति का प्रबंधन किया. बड़े देशों को भी ऐसा करने में कठिनाई हो रही है, लेकिन यह भारत की बढ़ता लचीलापन है कि हजारों छात्रों को निकाला गया है.

by TaboolaSponsored LinksYou May Like
भारत में नए कान की मशीनों की कीमत (और आकार) आपको चौंका देगी
Hear.com
Microsoft Power BI Course Online
Intellipaat
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने खुद स्टेशन से खरीदी टिकट, फिर स्कूली बच्चों के साथ मेट्रो में किया सफर

13 हजार से ज्यादा लोगों का हुआ रेस्क्यू
केंद्र ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यूक्रेन में गहराते संकट के बीच भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत वहां से 13,700 नागरिकों को निकालकर स्वदेश लेकर आई है जिसके लिए पिछले सप्ताह विशेष उड़ानों का संचालन शुरू किया गया था.

पीएम ने की मेट्रो की सैर
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार सुबह 32.20 किलोमीटर लंबी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर लंबे हिस्से का गलियारे का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीदकर ट्रेन से यात्रा की. पीएम पहले गरवारे स्टेशन गए और स्कूली छात्रों के एक ग्रुप के साथ आनंदनगर स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया.

‘आपकी पीढ़ी भाग्यशाली’
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी पीढ़ी भाग्यशाली है कि उसने रक्षात्मक और आश्रित अनुभव नहीं किया है, और देश में जो बदलाव लाया गया है, उसका श्रेय आप सभी युवाओं को दिया जाना चाहिए.

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से सोनू पंवार के साथ ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *