बीएसएच होम अप्लायंसेस द्वारा हल्द्वानी में निशुल्क सर्विस कैंप का आयोजन

बीएसएच होम अप्लायंसेस द्वारा हल्द्वानी में निशुल्क सर्विस कैंप का आयोजन
27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा बीएसएच होम अप्लायंसेस का निशुल्क सर्विस कैंप

हल्द्वानी, 27 सितंबर, 2021। यूरोप का सबसे बड़ा होम अप्लायंसेस निर्माता एवं इस सेक्टर में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में से एक, बीएसएच होम अप्लायंसेस द्वारा हल्द्वानी में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2021 के बीच निशुल्क सर्विस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बीएसएच होम अप्लायंसेस के लिए निशुल्क सर्विस कैंप का यह दूसरा चरण है। बीएसएच के सर्विस आर्म्स को प्रमोट करने के उद्देश्य से ये कैंप 10 राज्यों – मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में लगाए जाएंगे।
कैंप के पहले चरण का आयोजन भारत के 4 राज्यों – पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरला में किया गया था। इस चरण को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और बीएसएच को कैंप के दूसरे चरण से भी इसी तरह के रिस्पॉन्स की अपेक्षा है।
इस कैंप के दौरान ग्राहकों को अनेक बेनेफिट्स, जैसे एक्सटेंडेड वॉरंटी पर 20 प्रतिशत की छूट; स्पेयर पार्ट्स, एक्सेसरीज़ एवं कंज़्यूमेबल्स पर 10 प्रतिशत की छूट तथा विज़िटिंग एवं लेबर शुल्क पर संपूर्ण छूट का लाभ दिया जाएगा।
सभी फायदों का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को एफएससी अवधि के दौरान 1800-266-1880 पर कॉल करके या service.in@bosch-home.com पर ईमेल भेजकर खुद को प्रि-रजिस्टर कराना अनिवार्य है।

Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *