हरतालिका तिजोस्तव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
हरतालिका तिजोस्तव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
*देहरादून 5 सितंबर,* कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज आरडी इंटरनेशनल प्रोडक्शन द्वारा प्रेमनगर स्थित आकाश पैलेस में हरतालिका तिजोस्तव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । गोरखा समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य व संगीत प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ने गोरखा समाज के लोगों के आग्रह पर उनके साथ नृत्य किया ।
कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी । उन्होंने बताया कि गोरखा समाज का स्नेह एवं सम्मान उनको लगातार मिलता रहता है और उनके सहयोग के कारण है आज वह विधायक व मंत्री बने हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गोरखा समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भारत में निवास कर रहे नेपाल के नागरिकों को जरूरी सुविधा मुहैया करा रही है । उन्होंने बताया कि भारत का नेपाल के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता है और नेपाल में आपदा के वक्त भारत सरकार, नेपाल की हरसंभव मदद करती है । साथ ही उन्होंने बताया कि नेपाल यात्रा के दौरान उन्हे नेपाल के रक्षा मंत्री ने बताया था कि भारत के साथ उनके बहुत पुराने व गहरे संबंध है और मोदी जी के आने के बाद यह संबंध और भी अधिक मजबूत हुए हैं । उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र मसूरी में भी मुझे गोरखा समाज का सहयोग मिलता रहता है ।
कार्यक्रम में महासचिव गुरुंग समाज टी.आर गुरूंग, कमांडो शमशेर सिंह बिष्ट, समाजसेवी शम्मी अग्रवाल, हरभजन सिंह सोढ़ी, रवि राना, कर्नल जे.एस गुरूंग, लक्ष्मी अग्रवाल, निकिता गुरुंग, लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल गोयल आदि उपस्थित रहे
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.
