अगले तीन दिनों में दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश!
delhi -अगले तीन दिनों में दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश!
In the next three days, there will be heavy rain in these states including Delhi !
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया है.
दक्षिण पश्चिम मानसून करीब दो हफ्ते के बाद 19 अगस्त से फिर से उत्तर भारत में सक्रिय होगा. यह जानकारी बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी. आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 19 से 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. उसने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 20- 21 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है. बिहार के कुछ स्थानों पर 20-22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्रों में 18 और 19 अगस्त को, मध्यप्रदेश में 18 से 20 अगस्त को, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को बारिश हो सकती है. इसने कहा कि पूर्वोत्तर भारत और हिमालय के पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर पश्चिम भारत में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को मध्यम बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. ऐसी संभावना है कि बारिश की वजह से तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएगा.
दिल्ली में इस महीने में सामान्य 157.1 मिमी बारिश की तुलना में महज 63.2 मिमी बारिश दर्ज की गई क्योंकि दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के इसके आसपास के इलाके दूसरी बार 10 अगस्त को ‘मानसून क्रम टूटने’ के चरण में प्रवेश कर गए थे.
आईएमडी ने अब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ 19 अगस्त से 23 अगस्त के बीच मध्यम तथा कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हमत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
In the next three days, there will be heavy rain in these states including Delhi !
The Meteorological Department has predicted rain in many states of the country including Delhi, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Madhya Pradesh, Gujarat, Maharashtra, West Bengal in the next 3-4 days. The Southwest Monsoon will again be active in North India from August 19 after about two weeks. This information was given by the India Meteorological Department (IMD) on Wednesday. The IMD said that heavy to very heavy rainfall is expected at isolated places over Uttar Pradesh and Uttarakhand from August 19 to 21. He said that rain is expected in Himachal Pradesh, Haryana, Chandigarh, Delhi and West Uttar Pradesh on August 20-21. Heavy rain may occur at some places of Bihar on August 20-22. IMD said that the Gangetic areas of Gujarat, Maharashtra, Odisha, Jharkhand, West Bengal may receive rain on August 18 and 19, in Madhya Pradesh on August 18 to 20, Telangana and Chhattisgarh on August 18. It said that there is a possibility of rain in Northeast India and Himalayas in West Bengal, Sikkim for the next two days. Orange alert issued for Delhi Along with this, the India Meteorological Department (IMD) issued an orange alert for moderate rain in the national capital on Friday with the re-knocking of monsoon in northwest India. There is a possibility that due to rain, the maximum temperature will come down to 32 degree Celsius in three-four days. Delhi recorded just 63.2 mm of rain this month as compared to the normal 157.1 mm of rainfall as Delhi and its adjoining areas of northwest India entered the ‘break in monsoon’ phase for the second time on August 10. The IMD has now forecast moderate to heavy rainfall at isolated places between August 19 and August 23 with the resumption of monsoon over Uttar Pradesh, Uttarakhand, Himachal Pradesh, Haryana and Delhi.
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun, Hamat Panwar from Delhi for Idea for News.