मुख्य सचिव डॉ एस.एस.संधु द्वारा सचिवालय में उच्चस्थ_ अधीनस्थ कार्मिकों के साथ ध्वजारोहण करते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी !

मुख्य सचिव डॉ एस.एस.संधु द्वारा सचिवालय में उच्चस्थ_ अधीनस्थ कार्मिकों के साथ ध्वजारोहण करते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी !
Chief Secretary, Dr. SS Sandhu, while hoisting the flag along with the subordinate personnel in the Secretariat, greeted the 75th Independence Day :-

मुख्य सचिव डॉ एस.एस.संधु द्वारा सचिवालय में उच्चस्थ_ अधीनस्थ कार्मिकों और
अन्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गाई।
इस दौरान देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए मुख्य सचिव ने लोगों से अपील की कि देश के बलिदानियों ने जिस मकसद से आजादी के लिए असहनीय कष्ट सहे-संघर्ष किया हमें उस मकसद को नहीं भूलना चाहिए। शहीदों ने जिस भारत की परिकल्पना की थी हम उसको पूरा करने में कितने सफल हुए, हम कहाँ पहुँचे, आगे क्या कुछ किया जाना है? इस पर सभी लोग इस अवसर पर मंथन करें।

उन्होंने उदाहरण दिया कि 1947 से पहले प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास केवल दो विकल्प थे, पहला आसान रास्ता जिसमें कुछ लोग अंग्रेजों से मिल गये। उन्होंने उपाधियां पाई, जमीन-जायदाद बनाई तथा बाकि भारतीय नागरिकों को गुलाम बनाने में अंग्रेजों का साथ दिया। लेकिन कुछ ऐसे फ्रीडम फाइटर थे जिन्होंने दूसरा कठिन रास्ता चुना जिनको अंग्रेजों और उनके समर्थक आतंकवादी कहते थे।

कहा कि सचिवालय शीर्ष कार्यालय होता है जहाँ देश-प्रदेश की नीतियां बनती है यहाँ पर भी फाइल को डील करते समय दो तरह के विकल्प होते है पहला आसान विकल्प- रूकावट डालने वाला। एक व्यक्ति ने फाइल में यदि नीचे से टिप्पणी लिख दी और ऊपर के सब उसी अनुसार चलते गये कि ये काम नहीं हो सकता। इस कार्यप्रणाली से फाइलों का बोझ तो कम होता जरूर दिखता है लेकिन नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने वाला मकसद तो अधूरा रह जाता है।
इस दौरान मुख्य सचिव ने कोविड-19 के टीकाकरण के दौरान जिन सचिवालय कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं दी थी उन कार्मिकों को सम्मानित भी किया। इनमें वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 विमलेश जोशी, चीफ फार्मासिस्ट श्री एम.पी. रतूड़ी, ए0एन0 एम0 वन्दना रावत, सुनीता सिंह व सुनीता चमोली, एम्बुलेंस चालक पिताम्बर चमोली, सहायक समीक्षा अधिकारी चारूचन्द्र गोस्वामी, कम्प्यूटर सहायक गुमन सिंह व अनूप सिंह नेगी, सुपरवाइजर रतन सिंह रावत, प्रवीण सिंह व भगवती प्रसाद, सफाई कर्मी राधे व अक्षम शामिल थे। इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एथलीट व फिटनेस क्लब के उन सदस्यों को जिन्होंने 15 कि0मी0 दौड़ राष्ट्रीय ध्वज के साथ पूरी की थी उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस दौरान ध्वजारोहण के अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्रीमती मनीषा पंवार, व श्री आनन्द बर्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के.सुधांशु व एल. एल फेनई, सहित सभी सचिव, प्रभारी सचिव, उच्चस्थ- अधीनस्थ कार्मिक व अन्य नागरिक उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Chief Secretary, Dr. SS Sandhu, while hoisting the flag along with the subordinate personnel in the Secretariat, greeted the 75th Independence Day :-

Chief Secretary Dr. S.S.Sandhu in the Secretariat by the subordinate personnel and While hoisting the flag in the presence of other citizens, everyone was given warm greetings and best wishes on the 75th Independence Day. During this, while saluting the freedom fighters who laid down their lives for the freedom of the country, the Chief Secretary appealed to the people that we should not forget the purpose for which the martyrs of the country fought and fought for freedom. How successful were we in fulfilling the India that the martyrs had envisioned, where did we reach, what is to be done next? Everyone should brainstorm on this occasion. He gave an example that before 1947 every Indian citizen had only two options, the first being the easy route in which some people joined the British. They got titles, made land and property and supported the British in enslaved the rest of the Indian citizens. But there were some freedom fighters who chose another difficult path, which the British and their supporters called terrorists. Said that the Secretariat is the top office where the policies of the country and the state are made, even here there are two types of options while dealing with the file, the first easy option is the obstructing one. If a person wrote a comment from the bottom in the file and all the above went on according to that, this work cannot be done. This methodology seems to reduce the burden of files, but the purpose of improving the lives of citizens remains incomplete. During this, the Chief Secretary also honored those secretariat personnel who had rendered excellent services during the vaccination of Kovid-19. Among them, Senior Medical Officer Dr. Vimlesh Joshi, Chief Pharmacist Mr. M.P. Raturi, ANM Vandana Rawat, Sunita Singh and Sunita Chamoli, ambulance driver Pitamber Chamoli, assistant review officer Charuchandra Goswami, computer assistants Guman Singh and Anoop Singh Negi, supervisor Ratan Singh Rawat, Praveen Singh and Bhagwati Prasad, sweepers Radhe and disabled were involved. Were. Apart from this, the Chief Secretary congratulated the athletes and the members of the fitness club who had completed the 15 km race with the national flag while expressing their gratitude. During this, on the occasion of flag hoisting, Additional Chief Secretaries Smt. Radha Raturi, Smt. Manisha Panwar, and Shri Anand Bardhan, Principal Secretaries Shri RK Sudhanshu and L. El Fenai, including all the secretaries, in-charge secretary, superior-subordinate personnel and other citizens were present.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *