डाकरा में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को रक्षा सूत्र बांधती बहनें

डाकरा में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को रक्षा सूत्र बांधती बहनें
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami reviewed the departments related to road connectivity :-

देहरादून, 13 अगस्त, गत वर्षों की भांति ही रक्षाबंधन के पावन पर्व के आगमन पर देहरादून के डाकरा की बहनों द्वारा मसूरी विधानसभा से विधायक तथा राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को डाकरा स्थित शर्मा वेडिंग प्वाइंट में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम को विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए विगत वर्षों की परंपरा के विपरीत विकेंद्रित तौर पर वार्डवार रक्षाबंधन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रक्षाबंधन के वार्ड वार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत राजेंद्र नगर वार्ड से की गयी थी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसके उपरांत कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l अतिथिगणों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया l उपस्थित महिलाओं ने काबीना मंत्री गणेश जोशी की कलाई में ‘बहना ने भाई कलाई में प्यार बांधा है’ गीत गाते हुए रक्षा सूत्र बांधा l कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री द्वारा महिलाओं को स्नेहरूपी उपहार भेंट किए गए l

मसूरी विधायक एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम के दौरान हो रही वर्षा को देखते हुए कहा कि आज आप बहनों का प्रेम देख कर इंद्र देव भी प्रसन्न हो गए हैं, ये आप लोगो का मेरे प्रति स्नेह ही है कि इतनी वर्षा होने के बावजूद भी आप लोग कार्यक्रम में पहुंचे हैं और आपके इस स्नेह व प्रेम के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद l
भारी वर्षा के कारण हो रही अव्यवस्था को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन को विराम दिया l लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने स्वयं बहनों के बीच पहुंच कर रक्षा सूत्र बंधवाया व उन्हें स्नेह रूपी उपहार भेंट किए l

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री नीरू देवी, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख महिला मोर्चा सरिता गौड़, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, पूर्व गोरखा कल्याण विभाग अध्यक्ष टी.डी भूटिया, पूर्व मीडिया प्रभारी देवेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे l

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami reviewed the departments related to road connectivity :-

Dehradun, August 13, As in previous years, on the arrival of the holy festival of Rakshabandhan, the sisters of Dakra of Dehradun organized a program to tie defense thread to Ganesh Joshi, MLA from Mussoorie Assembly and Minister of Military Welfare in the state government, at Sharma Wedding Point, Dakra. Went.
The Rakshabandhan program held annually under Mussoorie assembly constituency was postponed last year due to Corona epidemic, this year also following the Corona protocol, in contrast to the tradition of previous years, ward wise Rakshabandhan programs are being organized in a decentralized manner. . The ward wise programs of Rakshabandhan were started from Rajendra Nagar ward.
The program started with lamp lighting followed by various cultural programs by the artists. Guests were welcomed by presenting saplings. The ladies present sang the song ‘Bahna ne Bhai Kalai Mein Pyaar Bandha Hai’ on the wrist of Cabinet Minister Ganesh Joshi. During the program, women were presented with affectionate gifts by the cabinet minister.

Mussoorie MLA and Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi said that Indra Dev has also been pleased to see the love of your sisters today, it is the affection of you people towards me that despite it raining so much. You have also reached the program and thank you very much for your love and affection.
In view of the chaos caused by heavy rains, the cabinet minister stopped his address. In view of the safety of the people, he himself reached the sisters and tied the thread of protection and presented them affectionate gifts.

During this program BJP State Minister Neeru Devi, State Training Head Mahila Morcha Sarita Gaur, Mandal President Rajiv Gurung, Mahila Morcha Mandal President Jyoti Kotia, Mahila Morcha President Kamli Bhatt, Former Gorkha Welfare Department President TD Bhutia, Former Media In-charge Devendra Pal etc. were present.

Dehradun Bureau report with Amit Singh Negi for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *