मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित विभागों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित विभागों की समीक्षा की
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami reviewed the departments related to road connectivity :-
लोक निर्माण विभाग को जल्द सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के दिये निर्देश
कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान-मुख्यमंत्री।
रोप वे कनेक्टिविटी नेटवर्क बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग में रोप वे डिविज़न का किया जायेगा गठन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए.आई, एन.एच.आई.डी.सी.एल एवं बी.आर.ओ के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण किये जाये। कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। वर्षाकाल पूर्ण होते ही 15 सितम्बर से यह कार्य अभियान के रूप में किये जाए। जिन स्थानों पर स्मार्ट सिटी एवं लोक निर्माण विभाग के कार्य साथ-साथ चल रहे, ऐसे स्थानों के लिए प्रोपर प्लान तैयार किये जाय। रोप वे कनेक्टिविटी नेटवर्क बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग में रोप वे डिविजन का गठन किया जाय। सचिव लोक निर्माण विभाग एवं सचिव स्मार्ट सिटी इस संबध में संबधित अधिकारियों की शीघ्र बैठक लें। गाड़ियों की पार्किंग हेतु टनल पार्किंग के लिए पायलट बेस पर एक स्थान चिन्हित किया जाए।
सड़क कनेक्टिविटी में केन्द्र से मिल रहा है राज्य को पूरा सहयोग।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ाने में केन्द्र सरकार से राज्य सरकार को काफी सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑल वेदर रोड, एन.एच.ए.आई. एवं भारतमाला जैसी परियोजनाओं से राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को काफी मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एन.एच के तहत सड़को एवं पुलों के लिए, रोपवे और टनल के लिए और प्रपोजल बनाये जाय। जल्द ही सभी प्रपोजल केन्द्र सरकार के समक्ष रखे जायेंगे।
देहरादून एवं हल्द्वानी रिंग रोड की कार्यवाही में तेजी लाई जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून एवं हल्द्वानी रिंग रोड की कार्यवाही में तेजी लाई जाय। देहरादून रिंग रोड 114.9 किमी एवं हल्द्वानी में 50.43 किमी रोड बनाई जानी प्रस्तावित है। जसपुर बाई पास एवं भवाली बाईपास का कार्य सितम्बर 2021 तक एन.एच.ए.आई को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। चारधाम परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भारतमाला परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों में सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तेजी लाई जाय।
सी.आर.आई.एफ के तहत पिछले चार वर्षों 1124 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत स्वीकृत कार्यों में भी तेजी लाई जाय। सी.आर.आई.एफ के तहत राज्य स्थापना से मार्च 2017 तक 615 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत हुए,जबकि पिछले चार वर्षों 1124 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां प्रदान हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की सीएम घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय।
सड़क परियोजना के तहत हो रहे कार्यों का ड्रोन सर्वे भी किया जाय- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने कहा कि विभिन्न सड़क परियोजनाओं के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं, उन सबका ड्रोन सर्वे भी किया जाय। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना लोगों तक हो, इसके लिए प्लेटफॉर्म विकसित किया जाय। इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाय। सभी कार्यदायी संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री हरि ओम शर्मा, रिजनल ऑफिसर एन.एच.ए.आई श्री सी.के. सिन्हा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami reviewed the departments related to road connectivity :-
Instructions given to Public Works Department to make the roads pothole free soon Take special care of quality with speed in works- Chief Minister. To increase the ropeway connectivity network, a ropeway division will be formed in the Public Works Department. Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami reviewed the works of Public Works Department, NHAI, NHIDCL and BRO in the Secretariat. The Chief Minister directed the officers that all the works should be completed within the stipulated time period. Special attention should be paid to the quality of works. All the roads should be made pothole free soon by the Public Works Department. This work should be done in the form of a campaign from September 15 as soon as the rainy season is over. Proper plans should be prepared for the places where the works of Smart City and Public Works Department are going on simultaneously. To increase the ropeway connectivity network, a ropeway division should be formed in the Public Works Department. Secretary Public Works Department and Secretary Smart City should take an early meeting of the concerned officers in this regard. A place should be earmarked at the pilot base for tunnel parking for parking of vehicles. The state is getting full cooperation from the center in road connectivity. Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that the State Government is getting a lot of cooperation from the Central Government in increasing the road connectivity. For this, he has also expressed his gratitude to Prime Minister Shri Narendra Modi and Road Transport Minister Shri Nitin Gadkari. The Chief Minister said that All Weather Road, NHAI. Road connectivity in the state has been greatly strengthened by projects like and Bharatmala. The Chief Minister directed the officers to make more proposals for roads and bridges, ropeways and tunnels under NH. Soon all the proposals will be placed before the central government. The proceedings of Dehradun and Haldwani Ring Road should be expedited. The Chief Minister said that the proceedings of Dehradun and Haldwani Ring Road should be expedited. Dehradun Ring Road 114.9 km and Haldwani 50.43 km road is proposed to be constructed. Instructions have been given to complete the work of Jaspur Bye Pass and Bhawali Bypass by NHAI by September 2021. The work being done under Chardham Project, National Highway and Bharatmala Project should be expedited by all the executing agencies. Under CRIF, sanctions worth Rs.1124 crore in the last four years The Chief Minister said that the works sanctioned under the Central Road Infrastructure Fund should also be expedited. Under CRIF, works worth Rs.615 crore have been sanctioned since the establishment of the state till March 2017, whereas in the last four years, sanctions worth Rs.1124 crore have been given. The Chief Minister said that the CM announcements of the Public Works Department should be completed within the stipulated time period. Drone survey of the works being done under the road project should also be done- Chief Secretary Chief Secretary Dr. SS Sandhu said that all the work being done under various road projects should also be done by drone survey. A platform should be developed to inform the people about the damage to the roads. It should also be monitored continuously. All the executing agencies should work in coordination with each other. Additional Chief Secretary Shri Anand Bardhan, Principal Secretary Shri RK Sudhanshu, Special Secretary to Chief Minister Dr. Parag Madhukar Dhakate, Chief Engineer Public Works Department Shri Hari Om Sharma, Regional Officer NHAI Shri C.K. . Sinha and concerned officers were present.
Dehradun Bureau report with Amit Singh Negi for Idea for News.