हिमाचल: BJP विधायक का बयान- वीरभद्र सिंह के देहांत के बाद शेखचिल्लियों वाले सपने देख रहे कौल सिंह ठाकुर!
हिमाचल: BJP विधायक का बयान- वीरभद्र सिंह के देहांत के बाद शेखचिल्लियों वाले सपने देख रहे कौल सिंह ठाकुर!
Himachal: Statement of BJP MLA – Kaul Singh Thakur dreaming of Sheikh Chilli’s dreams after the death of Virbhadra Singh :-
द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह पर बोला तीखा जुबानी हमला. कहा- वीरभद्र सिंह के बाद खुद को सबसे वरिष्ठ बताकर दिखा रहे अपनी वरिष्ठ.ताअगर 2022 को लेकर सपने संजो रहे हैं तो लोकसभा का उपचुनाव लड़कर दिखाएं.
मंडी. द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर (Jawahar Thakur) ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) पर तीखा जुबानी हमला बोला है. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जवाहर ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह के देहांत के बाद कौल सिंह ठाकुर शेखचिल्लियों वाले सपने देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस पार्टी में वीरभद्र सिंह के बाद खुद को सबसे वरिष्ठ नेता बताने की होड़ में जुट गए हैं और खुद को वीरभद्र सिंह के बाद दूसरा विकल्प साबित करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शेखचिल्लियों वाले सपने हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे.
उपचुनाव लड़ने की दी चुनौती
जवाहर ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह खुद सीएम बनने के सपने देख रहे हैं लेकिन मंडी संसदीय सीट के लिए खुद से बेहतर उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को बता रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि प्रतिभा सिंह जीत तो नहीं सकती लेकिन टक्कर दे सकती है. जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह को चुनौती दी है कि अगर वो 8 बार के विधायक और कई बार के मंत्री व पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं तो उन्हें खुद उपचुनाव में उतरना चाहिए. इससे कौल सिंह ठाकुर को 1977 वाले ईंजन का आज के दौर में चलने या न चलने का पता भी चल जाएगा.
द्रंग के विकास को लेकर कही ये बात
जवाहर ठाकुर ने कहा कि अगर कौल सिंह ठाकुर को द्रंग का विकास नजर नहीं आ रहा तो वो इसके लिए आरटीआई लगाकर सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. कौल सिंह ठाकुर को सभी कार्यों की विस्तार से जानकारी मिल जाएगी. इस मौके पर उनके साथ मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष रणवीर सिंह भी मौजूद रहे.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी ब्यूरो रिपोर्ट।
Himachal: Statement of BJP MLA – Kaul Singh Thakur dreaming of Sheikh Chilli’s dreams after the death of Virbhadra Singh :-
BJP MLA from Drang Jawahar Thakur said a scathing attack on Kaul Singh. Said- After Virbhadra Singh, he is showing himself as the senior most. If you are cherishing dreams about 2022, then show it by contesting the Lok Sabha by-election.
Market. BJP MLA from Drang Jawahar Thakur has launched a scathing attack on former minister Kaul Singh Thakur. Addressing the press conference held in Mandi, Jawahar Thakur said that after the death of Virbhadra Singh, Kaul Singh Thakur is dreaming of Sheikh Chilli. He said that Kaul Singh Thakur has started competing to claim himself as the senior most leader after Virbhadra Singh in the Congress party and is trying to prove himself as second option after Virbhadra Singh. He said that it is only Sheikh Chilli’s dreams which will never be fulfilled.
Challenged to contest by-elections
Jawahar Thakur said that Kaul Singh himself is dreaming of becoming CM but is telling Pratibha Singh a better candidate than himself for the Mandi parliamentary seat. At the same time, they are also saying that Pratibha Singh cannot win but can compete. Jawahar Thakur has challenged Kaul Singh that if he has been an 8-time MLA and several-time minister and party president, then he himself should contest the by-election. With this, Kaul Singh Thakur will also know whether the 1977 engine is running or not in today’s era.
Said this thing about the development of Drang
Jawahar Thakur said that if Kaul Singh Thakur does not see the development of Drang, then he can get all the information by applying RTI for it. Kaul Singh Thakur will get detailed information about all the works. On this occasion, Mandi District BJP President Ranveer Singh was also present with him.
Amit Singh Negi Bureau report from Dehradun for Idea for News.