ब्हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाया जाएगा !
ब्हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाया जाएगा !
Freedom Fighter Seva Sadan will be built in Haridwar :_
कुटुम्ब पेंशन अब कहलाएगी सम्मान पेंशन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके उत्तराधिकारियों के प्रांतीय सम्मेलन में घोषणा की
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम टाऊन हॉल देहरादून में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके उत्तराधिकारियों के प्रांतीय सम्मेलन तथा श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को दी जाने वाली कुटुंब पेंशन का नाम बदलकर सम्मान पेंशन किया जाएगा। हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लंबे संघर्षों के परिणामस्वरूप भारत को आजादी मिली। देश की आजादी के लिए हमारे इन वीरों ने अपना सब कुछ समर्पित किया। 09 अगस्त 1942 की घटना भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। अगस्त क्रांति की शुरुआत 09 अगस्त 1942 को हुई थी। भारत की आजादी में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। सेनानियों के आश्रितों को सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का प्रयास किया जाएगा। जिन उद्देश्यों के लिए देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई, आज उन उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। कुपोषण मुक्त भारत की दिशा में देश आगे बढ़ा है।
इस अवसर पर विधायक श्री आदेश चौहान, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, श्री अशोक वर्मा, श्री मथुरा दत्त जोशी, श्री भारत भूषण विद्यालंकर, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति से श्री जितेन्द्र रघुवंशी, श्री संतोष गोविल, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री शशांक गुप्ता, श्री अवधेश पंत उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी ब्यूरो रिपोर्ट।
Freedom Fighter Seva Sadan will be built in Haridwar!
Family pension will now be called Samman Pension
Chief Minister Pushkar Singh Dhami announced at the provincial convention of freedom fighters and their successors
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami participated in the provincial convention and tribute meeting of freedom fighters and their successors at Municipal Corporation Town Hall, Dehradun. On this occasion, he also honored the successors of the freedom fighters.
Chief Minister Pushkar Singh Dhami announced on the occasion that family pension given to the dependents of freedom fighters would be renamed as Samman Pension. Freedom Fighter Seva Sadan will be built in Haridwar.
Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that India got independence as a result of the long struggles of the freedom fighters. For the freedom of the country, these heroes of ours have dedicated everything. The incident of 09 August 1942 is an important event in the history of India. The August Revolution started on 09 August 1942. It played an important role in the independence of India. Today India is the largest democratic country in the world.
The Chief Minister said that the contribution of freedom fighters for the freedom of India can never be forgotten. Every effort will be made by the government to provide all possible assistance to the dependents of the fighters. Today, the country is moving rapidly in the direction of fulfilling the objectives for which the freedom of the country was fought. The country has moved towards malnutrition free India.
On this occasion MLA Shri Adesh Chauhan, Mayor Shri Sunil Uniyal Gama, Shri Ashok Verma, Shri Mathura Dutt Joshi, Shri Bharat Bhushan Vidyalankar, Shri Jitendra Raghuvanshi, Shri Santosh Govil, Shri Rajkumar Agrawal, Shri Shashank Gupta from Freedom Fighter Successor Family Committee, Shri Awadhesh Pant was present on the occasion.
Amit Singh Negi Bureau report from Dehradun for Idea for News. …