हिमाचल: जयराम सरकार पर बरसी कांग्रेस, मंडी से प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने पर साधी चुप्पी !
हिमाचल: जयराम सरकार पर बरसी कांग्रेस, मंडी से प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने पर साधी चुप्पी !
Himachal: Congress criticizes Jairam Sarkar, silence on Pratibha Singh contesting from Mandi :-
हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है. साथ ही कोरोना से निपटने में सरकार को विफल करार दिया.
हिमाचल में कांग्रेस चार उप चुनावों (By Elections) की तैयारियों में जुटी हुई है. चुनावों को लेकर बैठकों और प्रेस कॉन्फ्रेंस का दौर जारी है, लेकिन प्रत्याशियों के नामों को लेकर कांग्रेस साइलेंट मोड में नजर आ रही है. शनिवार को शिमला (Shimla) में पार्टी मुख्यालय में प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर चौतरफा हमला बोला. चुनावी तैयारियों का जिक्र किया लेकिन प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी की तय प्रकिया का हवाला देकर चुप्पी साध ली. दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी और दो बार सांसद रही प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें जोरों पर हैं. प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर भी सह प्रभारी बचते हुए नजर आए. सह प्रभारी ने दावा किया कि चारों उप चुनावों में कांग्रेस को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश की जनता केंद्र और राज्य सरकार के निर्णयों से परेशान है. हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है, महंगाई और बेरोजगारी इस वक्त सबसे बड़े मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है. साथ ही कोरोना से निपटने में सरकार को विफल करार दिया और कहा कि सरकार ने न तो कोरोना संभला और अब मॉनसून में हुई भारी तबाही में भी आपदा प्रबंधन की पोल खुली है.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Himachal: Congress criticizes Jairam Sarkar, silence on Pratibha Singh contesting from Mandi :-
Sanjay Dutt, co-in-charge of Himachal Congress, held a press conference. He said that the government has no policy to bring the state’s economy back on track. Also called the government a failure in dealing with Corona.
Congress is busy in preparations for four by-elections in Himachal. The round of meetings and press conferences is going on regarding the elections, but the Congress is seen in silent mode regarding the names of the candidates. State co-in-charge Sanjay Dutt held a press conference at the party headquarters in Shimla on Saturday. In the press conference, there was an all-out attack on the government. Referred to the election preparations but kept silence by referring to the party’s fixed procedure in the name of the candidates. Speculation of late Virbhadra Singh’s wife and two-time MP Pratibha Singh contesting the elections is in full swing. Even on the question of Pratibha Singh contesting the election, the co-in-charge was seen avoiding. The co-in-charge claimed that the Congress would get the full support of the public in the four by-elections.
During the press conference, Sanjay Dutt said that the people of the state are upset with the decisions of the central and state governments. Every section is plagued by the policies of the BJP government, inflation and unemployment are the biggest issues at the moment. He said that the government has no policy to bring the state’s economy back on track. Also termed the government as a failure in dealing with Corona and said that the government neither handled the corona and now the disaster management is open even in the heavy devastation caused by the monsoon.
Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun.