शर्लिन चोपड़ा ने घसीटा शिल्पा शेट्टी का नाम, लगाया ये आरोप !

शर्लिन चोपड़ा ने घसीटा शिल्पा शेट्टी का नाम, लगाया ये आरोप !
Sherlyn Chopra dragged the name of Shilpa Shetty, made this allegation :-

मुंबई: राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच जो एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है शर्लिन चोपड़ा का. शर्लिन चोपड़ा ने अपने बयान क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल में दर्ज कराए हैं. जिसके चलते अब राज की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी मुश्किल में उलझती नजर आ रही हैं. शर्लिन ने अब राज और शिल्पा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
न्यूड फिल्में बनाने का काम ऐसे हुआ शुरू

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने बताया कि उन्हें राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने संपर्क किया फिल्में बनाने के लिए, पहले शुरुआत में उन्हें ग्लैमर के बारे में बताया गया कि ग्लैमरस फिल्में होंगी फिर उसके बाद ग्रिड ग्लैमर के बारे में बताया गया फिर उसके बाद उन्होंने मांग की इरॉटिका बनाएं फिर उसके बाद उनसे कहा गया कि न्यूड फिल्में बनाएं और इस तरीके से फिल्मों को बनाने का काम शुरू हुआ.
शिल्पा देती थीं शबाशी

इसके आगे शिल्पा का नाम लेते हुए शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कहा, ‘हमसे कहा गया था हम जो कर रहे हैं वो गलत नहीं है उस दौरान हमको कोई लीगल नोटिस नहीं दिया गया था. उस वक्त ये लगा ही नहीं कुछ गलत हो रहा है. जब राज कुंद्रा और शिल्पा मुझे शबाशी देते थे तो मुझे कभी गलत नहीं लगा. ये लोग जो अच्छे ब्रांड से जुड़े हैं, बड़े बड़े अवार्ड शो से जुड़े हैं. जिनकी खुद की क्रिकेट टीम हो तो आप को कभी नहीं लगता की वो आदमी गलत हो सकता है.

बता दें कि गहना वशिष्ठ के बेल एप्लिकेशन और राज कुंद्रा की अंतरिम जमानत याचिका पर मुंबई सेशन कोर्ट जल्द ही फैसला देगा.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूररो रिपोर्ट।

Sherlyn Chopra dragged the name of Shilpa Shetty, made this allegation :-

Mumbai: Every day new revelations are being made in the pornography case of Raj Kundra. Meanwhile, the one name that is most discussed is that of Sherlyn Chopra. Sherlyn Chopra has recorded her statement in the property cell of Crime Branch. Due to which now Raj’s wife and actress Shilpa Shetty is also seen getting into trouble. Sherlyn has now made many shocking revelations about Raj and Shilpa.
This is how the work of making nude films started

Sherlyn Chopra told that she was approached by Raj Kundra to make films, first initially she was told about glamor that there would be glamorous films, then after that she was told about grid glamor then after that After that he demanded to make erotica, then after that he was asked to make nude films and in this way the work of making films started.
Shilpa used to give congratulation

After this, taking the name of Shilpa, Sherlyn Chopra said, ‘We were told that what we are doing is not wrong, during that time no legal notice was given to us. At that time it did not seem that anything wrong was happening. I never felt wrong when Raj Kundra and Shilpa used to greet me. These people who are associated with good brands, are associated with big award shows. If you have your own cricket team then you never think that man can be wrong.

Let us tell you that the Mumbai Sessions Court will soon decide on the bail application of Gehna Vashishth and the interim bail plea of ​​Raj Kundra.

Hemant Panwar from Delhi for Idea for News Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *