क्या हिमाचल में आ गई कोरोना की तीसरी लहर? 3 दिनों में 700 से ज्यादा केस, बच्चे भी हो रहे संक्रमित !
क्या हिमाचल में आ गई कोरोना की तीसरी लहर? 3 दिनों में 700 से ज्यादा केस, बच्चे भी हो रहे संक्रमित !
Has the third wave of corona arrived in Himachal? More than 700 cases in 3 days, children are also getting infected :-
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 टीकाकरण होना है. निर्धारित लक्ष्य के मद्देनजर राज्य में अब तक 38,90,475 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले अब बढ़ने लगे हैं. साथ ही बच्चों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश तीसरी लहर की आहट से इंकार नहीं किया जा सकता है. बीते तीन दिन में सूबे में 700 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. मंडी जिले में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 256 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में 37 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें मंडी जिले के 10, कांगड़ा आठ, शिमला के रोहड़ू में 10 बच्चे, बिलासपुर पांच, हमीरपुर तीन, ऊना और चंबा में दो-दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना अब डेढ़ से लेकर 18 साल तक के बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है.
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले कई जिलों से सामने आए हैं. चंबा 68, मंडी 60, शिमला 52, कांगड़ा 43, हमीरपुर 24, बिलासपुर 18, लाहौल-स्पीति 10, ऊना आठ, जबकि कुल्लू व सोलन में पांच-पांच और किन्नौर में चार नए मामले आए हैं. कांगड़ा और मंडी में एक-एक संक्रमित महिला की मौत हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 137 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 207344 पहुंच गया है. इनमें से 202060 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामले 1727 हो गए हैं. अब तक 3517 संक्रमितों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13940 सैंपल लिए गए.
डॉक्टरों ने चेताया
वहीं, हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पताल आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉक्टर जनक राज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गत दो सप्ताह में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या तेईस जुलाई को 829 से बढ़कर छह अगस्त को 1727 तक जा पहुँची है. इसके आँकलन से पता चलता कि प्रतिदिन मरीज़ों की संख्या में 100 से अधिक की बढ़ोतरी हो रही है. इसका मतलब है कि तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है.
70 फीसदी आबादी को वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाना है. उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 38,90,475 लोगों को केाविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में 13,10,577 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 52,01,052 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी है. वहीं, अब टूरिस्ट के लिए हिमाचल में एंट्री से पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. या फिर उन्हें वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगे होने चाहिए.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूररो रिपोर्ट।
Has the third wave of corona arrived in Himachal? More than 700 cases in 3 days, children are also getting infected :-
According to the Health Department, there are about 55 lakh 23 thousand eligible people in the state, who are to be vaccinated against Kovid-19. In view of the set target, so far 38,90,475 people have been given the first dose of the vaccine in the state. Coronavirus cases have started increasing in Himachal Pradesh. Along with this, cases of infection are being reported in children. In such a situation, the sound of the third wave of the state cannot be ruled out. In the last three days, there have been more than 700 case reports in the state. Mandi district has the highest number of active cases. On Friday, there have been 256 corona case reports in the state, while two patients have died. The report of corona test of 37 children in the state has come positive. In this, the reports of 10 children in Mandi district, eight in Kangra, 10 in Rohru in Shimla, five in Bilaspur, three in Hamirpur, two each in Una and Chamba have come positive. Corona is now taking children from one and a half to 18 years in its custody. In Himachal, cases of corona infection have been reported from many districts. Chamba 68, Mandi 60, Shimla 52, Kangra 43, Hamirpur 24, Bilaspur 18, Lahaul-Spiti 10, Una eight, while five new cases have been reported in Kullu and Solan and four in Kinnaur. One infected woman each has died in Kangra and Mandi. During the last 24 hours, 137 patients have been cured in the state. The total number of corona infected in the state has reached 207344. Of these, 202060 infected have been cured. Active cases have gone up to 1727. So far 3517 infected people have died. During the last 24 hours, 13940 samples were taken for the investigation of corona. the doctors warned At the same time, MS Dr Janak Raj of Himachal Pradesh’s largest medical college and hospital IGMC Shimla said that in the last two weeks, the number of active corona patients in Himachal Pradesh has increased from 829 on 23rd July to 1727 on 6th August. Its assessment shows that the number of patients is increasing by more than 100 every day. This means that the third wave has started. Vaccination to 70 percent of the population The Health Department says that according to the data, there are about 55 lakh 23 thousand eligible people in the state, who are to be vaccinated against Kovid-19. He said that in view of the set target, 38,90,475 people have been given the first dose of COVID-19 vaccine so far in the state. He said that the second dose of Kovid-19 vaccine has also been given to 13,10,577 people in the state. He said that so far a total of 52,01,052 doses of Kovid-19 vaccine have been applied in the state. At the same time, now the tourist will have to bring a Kovid negative report before entering Himachal. Or they should have both doses of vaccination. Bureau report with
Amit Singh Negi from Dehradun, Shivani Negi from Shimla for Idea for News.