एम्स ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह विधिवत शुरू !
एम्स ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह विधिवत शुरू !
International Breastfeeding Week duly started at AIIMS Rishikesh :-
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह विधिवत शुरू हो गया। जिसके तहत हेल्थ टॉक के माध्यम से महिलाओं को बच्चे को स्तनपान कराने के नफा-नुकसान व महत्व की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपने संदेश में निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने कहा कि स्तनपान न केवल बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य का पोषण करता है बल्कि संपूर्ण समाज के एक स्वस्थ भविष्य की स्थापना करता है। इस अवसर पर चिकित्सकों की सलाह पर अपने बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एम्स ऋषिकेश की ओर से प्रोत्साहन के लिए सम्मानित भी किया गया। संस्थान में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं को स्तनपान को लेकर जागरुक किया।
कार्यक्रम में स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ आचार्य डॉ. जया चतुर्वेदी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमृता गौरव, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मीनाक्षी खापरे ने प्रतिभागी महिलाओं को बच्चों को स्तनपान कराने के तौर तरीके बताए। इस अवसर पर चिकित्सकों की सलाह पर अपने बच्चों को नियमिततौर पर स्तनपान कराने वाली प्रतिभागी 20 महिलाओं को एम्स ऋषिकेश की ओर से सम्मानित किया गया।
सीएफएम विभाग की जूनियर रेजिडेंट डा. प्रज्ञा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के तहत आने वाले दिनों में विभागीय सेमीनार, पोस्टर प्रतियोगिता, रोल प्ले आदि कार्यक्रम आयोजित कर अस्पताल व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को बच्चों को स्तनपान के बाबत महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में सीनियर रेजिडेंट डा. अनुषा के. रवि, डा. प्रज्ञा, डा. आकृति जसरोतिया, डा. अनस्वरा मनोहर के अलावा कई अन्य सीनियर, जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
International Breastfeeding Week duly started at AIIMS Rishikesh :-
International Breastfeeding Week duly started at All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh. Under which women were informed about the pros and cons and importance of breastfeeding a child through health talk. In his message on the occasion, Director AIIMS Padma Shri Professor Ravi Kant ji said that breastfeeding not only nurtures the health of children and women but also establishes a healthy future for the entire society. On this occasion, on the advice of doctors, women lactating their child were also honored by AIIMS Rishikesh for their encouragement. During the World Breastfeeding Week organized in the institute, expert doctors made women aware about breastfeeding.
In the program, Dr. Jaya Chaturvedi, Senior Professor, Department of Gynecology, Associate Professor Dr. Amrita Gaurav, Associate Professor of Community Medicine Department and Program Coordinator Dr. Meenakshi Khapre told the participants how to breastfeed their children. On this occasion, 20 participating women who breastfeed their children regularly on the advice of doctors were honored by AIIMS Rishikesh.
Junior Resident of CFM Department, Dr. Pragya informed that in the coming days, departmental seminars, poster competitions, role play etc. will be organized in the coming days under the International Breastfeeding Week. Senior Resident Dr. Anusha K. Ravi, Dr. Pragya, Dr. Aakriti Jasrotia, Dr. Answara Manohar besides many other senior, junior resident doctors and health workers were present.
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.