जिला उद्योग केंद्र का औचक निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी !
जिला उद्योग केंद्र का औचक निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी !
Cabinet Minister Ganesh Joshi doing surprise inspection of District Industries Center :-
देहरादून 4 अगस्त, कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को पटेल नगर स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया l उन्होंने मौके पर पहुंचे कर कार्य व्यस्था का जायज़ा लिया l
उल्लेखनीय है कि उद्योग मंत्री गणेश जोशी आज बिना पूर्व जानकारी के जिला उद्योग केंद्र पहुंचे l उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे व कुछ कर्मचारी छुट्टी पर हैं जिससे आम जन को असुविधा होती है l उन्होंने बताया कि कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं था जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने प्रबंधक को निर्देशित किया की हाजिरी रजिस्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए l साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है इसलिए उन्होंने प्रबंधन से कहा कि सुनिश्चित किया जाए भविष्य में सारे कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे l ऐसा न होने पर कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए ।
उन्होंने बताया कि विगत 4 महीने से उनको लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने उद्योग निदेशालय का निरीक्षण किया l उन्होंने बताया कि सचिव उद्योग को लापरवाह कर्मचारीयों को सख्त चेतावनी देने के निर्देश दिए l
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत में बहुत छमता है और उनकी जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय खादी एवं हस्तकला से निर्मित उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा खरीदें,साथ ही जन्मदिवस, शादी आदि मौकों पर उपहार के रूप में स्थानीय खादी एवं हस्तकला से निर्मित उत्पादों को भेंट करें।
इस अवसर पर उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटिया , अपर संख्यकीय अधिकारी आर.पी आर्य, मुख्य लेखा परीक्षक के.सी चमोली, उप निदेशक शैली डबराल आदि उपस्थित रहे l
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Cabinet Minister Ganesh Joshi doing surprise inspection of District Industries Center :-
Dehradun August 4, Cabinet Minister and Mussoorie MLA Ganesh Joshi made a surprise visit to the District Industries Center office located in Patel Nagar on Wednesday. He reached the spot and took stock of the work arrangement.
It is noteworthy that Industries Minister Ganesh Joshi reached the District Industries Center today without prior information. He told that some employees arrived late and some employees are on leave, causing inconvenience to the general public. He told that the attendance register in the office was not available on the spot. Taking cognizance of which he directed the manager to ensure the arrangement of the attendance register. Also he said that his intention is not to harm anyone, so he asked the management to ensure that all the employees reach the office on time in future. Failure to do so ordered strict action.
He told that he had been receiving complaints continuously for the last 4 months, after which he inspected the Directorate of Industries.
He said that there is a lot of potential in the industry and he appeals to the people to buy more and more products made from local khadi and handicraft, as well as made from local khadi and handicraft as a gift on the occasion of birthday, wedding etc. Offer products.
On this occasion, Industries Director Sudhir Chandra Nautia, Additional Statistical Officer RP Arya, Chief Auditor KC Chamoli, Deputy Director Shaily Dabral etc. were present.
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.