प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारपुरी को संवारने का संकल्प जल्द होगा पूरा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारपुरी को संवारने का संकल्प जल्द होगा पूरा।
Prime Minister Narendra Modi’s resolve to beautify Kedarpuri will soon be fulfilled :-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

श्री केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजक्ट

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजक्ट है। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निमाण कार्यों में और तेजी लाने के लिए मानव संसाधन के साथ पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था भी हो।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मास्टर प्लान के अनुरूप श्री केदारनाथ को भव्य बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने समयबद्ध, गुणवत्तायुक्त और प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप कार्य पूरा करने के लिए निर्देश।

प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप भव्य केदारपुरी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री धामी कृतसंकल्प हैं। वे लगातार प्रोजेक्ट की मानिटरिंग कर रहे हैं। खराब मौसम के कारण केदारनाथ न जाने पर उन्होंने ड्रोन के माध्यम से केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट का निरीक्षण और समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में अवशेष आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल एवं मंदाकिनी नदी पर बन रहे ब्रिज के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन माह में श्री केदारनाथ में कार्य करने के लिए अच्छा समय है, इस दौरान तेजी से कार्य किये जायेंगे।

द्वितीय चरण के कामों में तेजी लाने के मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्री केदारनाथ में चल रहे द्वितीय चरण के जो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, उनमें भी तेजी लाई जाय। सरस्वती नदी पर घाट एवं आस्था पथ के निर्माण के कार्य जल्द पूर्ण किये जाय।

प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण

प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी गई की श्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों के तहत प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। शंकराचार्य सामधि एवं ब्रिज का कार्य भी जल्द पूर्ण हो जायेगा। द्वितीय चरण के कार्यों में 116 करोड़ रूपये के कार्यों की स्वीकृत हो चुकी है। 08 कार्यों पर कार्य शुरू हो गया है। द्वितीय चरण में संगम घाट का नव निर्माण, आस्था पथ में रेन शेटलर, वाटर एटीएम, कमांड एण्ड कंट्रोल रूम, हॉस्पिटल बिल्डिंग एवं अन्य कार्य किये जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी स्वयं केदारनाथ यात्रा के अनेक बार साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से कर चुके हैं विकास कार्यों की समीक्षा।

प्रधानमंत्री केदारनाथ आपदा के समय से केदार पुरी के पुनर्निर्माण के लिए चिंतित हैं। प्रधानमंत्री जी स्वयं केदारनाथ यात्रा के अनेक बार साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं। 2013 में केदारनाथ आपदा के समय मुख्यमंत्री गुजरात रहते हुए उत्तराखंड सरकार प्रस्ताव दिया था कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण में सहयोग करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री बाबा केदार से आध्यात्मिक रूप से जुड़े हैं। स्वयं ध्यान गुफा में बैठकर प्रधानमंत्री जी ने बाबा केदार के प्रति अपनी आस्था सार्वजनिक रूप से प्रकट की।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर सचिव पर्यटन श्री युगल किशोर पंत एवं वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग श्री मनुज गोयल उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह की रिपोर्ट।

Prime Minister Narendra Modi’s resolve to beautify Kedarpuri will soon be fulfilled :-

Chief Minister Pushkar Singh Dhami inspected the reconstruction works of Shri Kedarnath Dham through drone Shri Kedarnath Dham Reconstruction Project Dream Project of Prime Minister Shri Narendra Modi Chief Minister directed the officers to expedite the works Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami inspected the reconstruction works of Shri Kedarnath Dham through drone. Chief Minister Shri Dhami said that Shri Kedarnath Dham Reconstruction Project is the dream project of Prime Minister Shri Narendra Modi. He directed the officers to expedite the works. The Chief Minister said that it should be ensured that adequate equipment along with human resources should be arranged to speed up the reconstruction works in Shri Kedarnath Dham. Reconstruction of Kedarnath Dham under the guidance of Prime Minister Shri Narendra Modi The Chief Minister said that Shri Kedarnath is the main center of faith of the devotees. According to the master plan under the guidance of Prime Minister Shri Narendra Modi, Shri Kedarnath is being made grand. Chief Minister Dhami instructed to complete the work in a time bound, quality manner and according to the vision of the Prime Minister. Chief Minister Shri Dhami is determined to build a grand Kedarpuri as per the vision of the Prime Minister. He is constantly monitoring the project. He inspected and reviewed the Kedarnath reconstruction project through drone when he did not visit Kedarnath due to bad weather. In the first phase, the Chief Minister directed to complete the construction work of the Samadhi site of the relic Adiguru Shankaracharya and the bridge being built on the Mandakini river in the first phase. He said that in the coming two-three months it is a good time to work in Shri Kedarnath, during which work will be done at a fast pace. Chief Minister gave instructions to expedite the work of the second phase Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami said that the works which have been approved for the ongoing Phase II of Shri Kedarnath should also be expedited. The work of construction of Ghat and Aastha Path on Saraswati river should be completed soon. First phase almost complete It was informed through the presentation that under the reconstruction works of Shri Kedarnath, the work of the first phase has almost been completed. The work of Shankaracharya Samadhi and Bridge will also be completed soon. Works worth Rs 116 crore have been approved in the second phase. Work has started on 08 works. In the second phase, new construction of Sangam Ghat, rain shelter, water ATM, command and control room, hospital building and other works are being done in Aastha Path. The Prime Minister himself has reviewed the development works several times during the Kedarnath Yatra simultaneously through drones. The Prime Minister is concerned about the reconstruction of Kedar Puri from the time of the Kedarnath disaster. The Prime Minister himself has reviewed the development works several times during the Kedarnath Yatra as well as through drones. At the time of Kedarnath disaster in 2013, while being the Chief Minister of Gujarat, the Uttarakhand government had proposed that they want to cooperate in the reconstruction of Kedarnath. The Prime Minister is spiritually connected with Baba Kedar. Sitting in the meditation cave himself, the Prime Minister publicly expressed his faith in Baba Kedar. Chief Secretary Dr. S.S. Sandhu, Additional Secretary Tourism Shri Yugal Kishore Pant and District Magistrate Rudraprayag Shri Manuj Goyal were present through virtual medium.

Amit Singh reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *