पीवी सिंधु ने कहा- साइना से मेडल की बधाई नहीं मिली, !

पीवी सिंधु ने कहा- साइना से मेडल की बधाई नहीं मिली, !
PV Sindhu said – did not get congratulations for the medal from Saina :-

 

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता. बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं. इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मुख्य नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद ने उन्हें बधाई संदेश दिया जबकि सीनियर खिलाड़ी साइना नेहवाल से उन्हें बधाई नहीं मिली. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु रविवार को दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और देश ही पहली महिला खिलाड़ी बनीं. उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीवी सिंधु से यह पूछने पर कि क्या पदक जीतने के बाद गोपीचंद और साइना नेहवान ने उनसे बात की. सिंधु ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बेशक गोपी सर ने मुझे बधाई दी. मैंने अब तक सोशल मीडिया नहीं देखा है. मैं धीरे-धीरे सभी को जवाब दे रही हूं.’ विस्तार से पूछे जाने पर पीवी सिंधु ने कहा, ‘गोपी सर ने मुझे संदेश भेजा. साइना ने नहीं. हम काफी बात नहीं करते.’

पिछले साल कोविड-19 महामारी के बीच पीवी सिंधु तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए लंदन गईं थी, जिसके बाद उनके और गोपीचंद के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थी. स्वदेश लौटने पर भी पीवी सिंधु ने गोपीचंद अकादमी की जगह पार्क तेइ-सांग के मार्गदर्शन में गचीबाउली इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग का फैसला किया. हालांकि उन्होंने गोपींचद के साथ अपने विवाद पर कभी भी नहीं बोला है

ओलंपिक में बैडमिंटन में मेडल की बात की जाए तो साइना नेहवाल ने ही भारत का खाता खोला था. उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद पीवी सिंधु 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं. अब 2021 में सिंधु ने टोक्यो में मेडल जीतकर लगातार तीसरे ओलंपिक में खेल में मेडल दिलाया. इस बार साइना नेहवाल ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थीं.

आईडिया फॉर न्यूज़ दिल्ली से हेमंत कुमर देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

PV Sindhu said – did not get congratulations for the medal from Saina :-

PV Sindhu won the bronze medal in the Olympics. Sindhu, a badminton player, became the first Indian female athlete to win two medals at the Olympics. Earlier, he won the silver medal in the 2016 Rio Olympics. India’s star badminton player PV Sindhu said on Monday that chief national coach Pullela Gopichand sent her a congratulatory message after winning the bronze medal at the Tokyo Olympics, while she did not get congratulations from senior player Saina Nehwal. Former world champion Sindhu on Sunday became the second Indian and the first woman in the country to win two individual Olympic medals. He won the silver medal in the 2016 Rio Olympics. According to news agency PTI, PV Sindhu was asked whether Gopichand and Saina Nehwan spoke to her after winning the medal. Sindhu said in the virtual press conference, ‘Of course Gopi sir congratulated me. I haven’t seen social media yet. I am slowly answering everyone.’ When asked in detail, PV Sindhu said, ‘Gopi sir sent me a message. Saina did not. We don’t talk much. Last year, PV Sindhu went to London for a three-month training amid the Kovid-19 epidemic, after which there were reports of differences between her and Gopichand. Even after returning home, PV Sindhu decided to train at the Gachibowli Indoor Stadium under the guidance of Park Tae-sang instead of Gopichand Academy. Although he has never spoken on his dispute with Gopinchad Talking about the medal in badminton in Olympics, it was Saina Nehwal who opened India’s account. He won the bronze medal at the 2012 London Olympics. After this PV Sindhu was successful in winning the silver medal in the 2016 Rio Olympics. Now in 2021, Sindhu won a medal in the sport in the third consecutive Olympics by winning a medal in Tokyo. This time Saina Nehwal could not qualify for the Olympics.

Hemant Kumar from Idea for News Delhi Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *