मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी !
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी !
Cabinet Minister Ganesh Joshi holding a meeting with the officials of Mussoorie Dehradun Development Authority :-
देहरादून 31 जुलाई, कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ बैठक की l बैठक के दौरान उन्होंने वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की l
उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के कारण पिछले एक वर्ष से सड़क ना बनने की वजह से सड़कों पर गढ्ढे बढ़ गए हैं l साथ ही उन्होंने बताया कि जहां सड़के बनी भी है, वहां पर नाली तथा पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है l उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी वह सड़के बनाएं, पानी की निकासी सुनिश्चित करें l
उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर विकास कार्य करने के निर्देश जिससे जनता को कोई असुविधा न हो l
इस अवसर पर सचिव एमडीडीए हरवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित मौजूद रहे l
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Cabinet Minister Ganesh Joshi holding a meeting with the officials of Mussoorie Dehradun Development Authority :-
Dehradun 31 July, Cabinet Minister and Mussoorie MLA Ganesh Joshi held a meeting with the officials of Mussoorie Dehradun Development Authority (MDDA) at the Camp Office on New Cantt Road today. During the meeting, he reviewed the ongoing development works.
He told that the potholes on the roads have increased due to non-construction of roads for the last one year due to Corona period. Also he told that even where the roads are built, there is no system of drainage and water drainage. He instructed the officials. Wherever he builds roads, ensure drainage of water.
He directed the officials to carry out the development work within the stipulated time frame so that the public does not get any inconvenience.
Secretary MDDA Harveer Singh and other officers were present on this occasion.
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.