राकेश टिकैत के लखनऊ घेराबंदी पर यूपी BJP ने किया ये ट्वीट, दी चेतावनी !
UP BJP did this tweet on Rakesh Tikait’s Lucknow siege, gave a warning :-
राकेश टिकैत द्वारा 15 अगस्त को लखनऊ घेरने के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बनाकर शेयर किए जा रहे हैं. जिस कार्टून को बीजेपी ने पोस्ट किया है, उसमें यूपी के बाहुबली नेता अब राकेश टिकैत को चेताते नजर आ रहे हैं.
लखनऊ. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के लखनऊ (Lucknow) बॉर्डर की घेराबंदी के ऐलान के बाद एक कार्टून सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है. इस कार्टून को यूपी बीजेपी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन दिया गया है- ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में.
दरअसल, राकेश टिकैत द्वारा 15 अगस्त को लखनऊ घेरने के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मिम्स शेयर हो रहे हैं. जिस कार्टून को बीजेपी ने पोस्ट किया है, उसमें यूपी के बाहुबली नेता अब राकेश टिकैत को चेताते नजर आ रहे हैं. इसमें यह दिखाया गया है कि अगर लखनऊ जा रहे हो तो संभल कर जाना क्योंकि वहां योगी बैठे हुए हैं. वे बक्कल तार देते हैं और पोस्टर भी लगवा देते हैं.
गौरतलब है कि पिछले आठ महीने से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि तीनों कृषि बिलों की वापसी न होने की सूरत में अब किसान लखनऊ बॉर्डर को भी घेरेंगे. अब इस कार्टून के माध्यम से बीजेपी ने राकेश टिकैत को खुली चुनौती दी है. अब देखना यह है कि बीजेपी के इस मीम पर टिकैत की क्या प्रतिक्रिया आती है.
ट्वीट पर सपा-कांग्रेस का हमला
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का बीजेपी को ट्वीट पर कहा कि बीजेपी बेशर्मी पर उतर आई है. यह लोग किसानों के गन्ना बकाया के भुगतान की बात नहीं करते. 14000 करोड़ किसानों का बकाया है. यह कभी किसानों को खालिस्तानी कहते हैं, कभी पाकिस्तानी कहते हैं तो कभी अफगानिस्तानी कहते हैं. भारतीय जनता पार्टी वालो, गांव में जाओगे तो पता चलेगा कि बक्कल किसका उतरेगा.
उधर, सपा एमएलसी व प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा कि बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट की है जिसमें इसमें बीजेपी अपनी मानसिकता दर्शा रही है. बीजेपी वाले कभी किसानों को खालिस्तानी कहते हैं कभी मवाली कहते हैं. किसान देश के अन्नदाता है. 2022 में किसान अपने अपमान का बदला जरूर लेगा.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेंद्र सिंह देहरदून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
UP BJP did this tweet on Rakesh Tikait’s Lucknow siege, gave a warning :-
Since the announcement of Rakesh Tikait to besiege Lucknow on 15th August, different types of memes are being made and shared on social media. In the cartoon posted by BJP, the Bahubali leader of UP is now seen warning Rakesh Tikait.
Lucknow. A cartoon is being shared on social media after Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait announced the siege of Lucknow border. This cartoon has also been shared with the official Twitter handle of UP BJP. Also the caption has been given – O brother, take care and live in Lucknow.
Actually, after the announcement of Rakesh Tikait to surround Lucknow on August 15, different types of mimes are being shared on social media. In the cartoon posted by BJP, the Bahubali leader of UP is now seen warning Rakesh Tikait. It has been shown in this that if you are going to Lucknow, then be careful because Yogi is sitting there. They give buckle strings and even get posters installed.
It is worth noting that Rakesh Tikait, who has been agitating on the Delhi border for the last eight months, has announced that in case of non-refund of all three agricultural bills, now farmers will also surround the Lucknow border. Now through this cartoon, BJP has given an open challenge to Rakesh Tikait. Now it remains to be seen what is the reaction of Tikait to this meme of BJP.
SP-Congress attack on tweet
Congress spokesperson Surendra Rajput’s tweet to BJP said that BJP has come down on shamelessness. These people do not talk about payment of sugarcane arrears of farmers. There is arrears of 14000 crore farmers. Sometimes farmers are called Khalistani, sometimes they are called Pakistani and sometimes they are called Afghani. People of the Bharatiya Janata Party, if you go to the village, you will know whose Bakkal will land.
On the other hand, SP MLC and spokesperson Sunil Sajan said that BJP has tweeted a photo from its Twitter handle in which BJP is showing its mentality. Sometimes the farmers are called Khalistani by the BJP and sometimes they call it Mawali. The farmer is the food provider of the country. In 2022, the farmer will definitely avenge his humiliation.
Bureau report for Idea for News Rajendra Singh from Lucknow with Amit Singh Negi from Dehradun.