हिमाचल में बारिश का तांडव, 7 शव मिले, 8 लापता, 2 NH समेत 183 रोड़ बंद!
हिमाचल में बारिश का तांडव, 7 शव मिले, 8 लापता, 2 NH समेत 183 रोड़ बंद!
Rain orgy in Himachal, 7 bodies found, 8 missing, 183 roads including 2 NH closed :-
हिमाचल में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक बारिश धर्मशाला में हुई है. यहां 101 एमएम पानी बरसा है.इसके अलावा, शिमला में 69, कांगड़ा में 67, मंडी में 62, कुफरी में 70 एमएम, सोलन में 46 एमएम और नाहन में 58 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. ‘
हिमाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश (Rain in Himachal) से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. सूबे में सबसे अधिक कहर लाहौल स्पीति जिले में देखने को मिला है. यहां पर अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं. दो घायल और 4 लोग लापता हैं. 6 शव मलबे से मिले हैं. हालांकि, पहचान बाकी है. एक घायल को कुल्लू भेजा गया है. मंगलवार शाम को आए सैलाब में दो वाहन बहे हैं और कुछ का पता चला है. मलबे में वाहन मिले हैं.
चंबा में सलूणी में पहाड़ी से गिरने से एक मौत हुई है. जबकि चनेड में जेबीसी हेल्पर का अब तक नहीं मिल पाया है. पठानकोट चंबा हाईवे भी बंद है. आपदा प्रबंधन ने दोपहर 12 बजे तक की रिपोर्ट दी है. लाहौल में 10 स्थानों पर लैंड स्लाइड की घटनाएं हुई हैं. कीर्तिंग गांव में करीब 60 गाड़ियां फंस गई हैं. ऐसे में अब तक हिमाचल में सात मौतें हो चुकी हैं. हालांकि, इनकी आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है.
हिमाचल में बारिश का तांडव, 7 शव मिले, 8 लापता, 2 NH समेत 183 रोड़ बंद
कुल्लू में भारी बारिश के बाद नाले में फंसी गाड़ियां.
Heavy rain in Himachal: हिमाचल में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक बारिश धर्मशाला में हुई है. यहां 101 एमएम पानी बरसा है.इसके अलावा, शिमला में 69, कांगड़ा में 67, मंडी में 62, कुफरी में 70 एमएम, सोलन में 46 एमएम और नाहन में 58 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश (Rain in Himachal) से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. सूबे में सबसे अधिक कहर लाहौल स्पीति जिले में देखने को मिला है. यहां पर अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं. दो घायल और 4 लोग लापता हैं. 6 शव मलबे से मिले हैं. हालांकि, पहचान बाकी है. एक घायल को कुल्लू भेजा गया है. मंगलवार शाम को आए सैलाब में दो वाहन बहे हैं और कुछ का पता चला है. मलबे में वाहन मिले हैं.
चंबा में सलूणी में पहाड़ी से गिरने से एक मौत हुई है. जबकि चनेड में जेबीसी हेल्पर का अब तक नहीं मिल पाया है. पठानकोट चंबा हाईवे भी बंद है. आपदा प्रबंधन ने दोपहर 12 बजे तक की रिपोर्ट दी है. लाहौल में 10 स्थानों पर लैंड स्लाइड की घटनाएं हुई हैं. कीर्तिंग गांव में करीब 60 गाड़ियां फंस गई हैं. ऐसे में अब तक हिमाचल में सात मौतें हो चुकी हैं. हालांकि, इनकी आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है.
कुल्लू में मां बेटे समेत चार लापता
कुल्लू जिले में पार्वती नदी को जोड़ने वाले ब्रह्म गंगा नाले में पूनम (25) और बेटा निंकुज (4) के अलावा, दिल्ली महिला टूरिस्ट बह गई हैं. इनका अब तक कुछ पता नहीं चला है. मणिकर्ण का एक शख्स भी नदी में बहा है और लापता है.
बादल फटने के कारण अचानक उदयपुर में मंगलवार को रात करीब 8 बजे अचानक बाढ़ आ गई. राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोखटा ने बताया कि घटना मंगलवार को रात करीब आठ बजे लाहौल के उदयपुर में हुई. मजदूरों के दो टेंट और एक निजी जेसीबी बह गई है. 19 वर्षीय मजदूर मोहम्मद अल्ताफ घायल हो गया. लापता लोगों की तलाश के लिए राज्य पुलिस और आईटीबीपी की टीमों को भेजा गया था.
क्या बोले डीसी लाहौल
जिलाधीश लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि तांदी-उदयपुर मार्ग पर तोजिंन नाले में देर रात को भारी बारिश के कारण दो गाड़ियां बहीं हैं, जिनमें से एक पांगी की तरफ और दूसरी जालमा की तरफ जा रही थी. यहीं पर बीआरओ की जेसीबी इन्हें निकालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन केवल एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया, जिसे कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया. गाड़ियों के बारे में पता नहीं चल पाया है. जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम मंडी से बुलाई गई है.
लेह हाईवे बंद
केलांग से जिस्पा लेह मार्ग भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. हांलाकि वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल लेह आने जाने वालों के लिए किया गया है. मगर इस मार्ग से केवल छोटी गाड़ियां ही निकल सकती है. लेह और मनाली टैक्सी यूनियन से आग्रह है कि मनाली लेह पर वेबजह सफर करने से परहेज करें. लाहौल स्पीति के एसपी मानव ने 10 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है.
कहां कितनी बारिश
हिमाचल में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक बारिश धर्मशाला में हुई है. यहां 101 एमएम पानी बरसा है.इसके अलावा, शिमला में 69, कांगड़ा में 67, मंडी में 62, कुफरी में 70 एमएम, सोलन में 46 एमएम और नाहन में 58 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. सिरमौर में जटौन बांध से गेट भी खोले गए हैं. हिमाचल में मॉनसून सीजन में 200 लोगों की जान चली गई है. 25 जुलाई तक का यह आंकड़ा है और करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Rain orgy in Himachal, 7 bodies found, 8 missing, 183 roads including 2 NH closed :-
Dharamsala has received the highest rainfall in Himachal in the last 12 hours. It has rained 101 mm. Apart from this, 69 mm in Shimla, 67 in Kangra, 62 in Mandi, 70 mm in Kufri, 46 mm in Solan and 58 mm in Nahan have been recorded. ‘ In Himachal Pradesh, there has been a huge loss of life and property due to the continuous rain for the last twenty four hours. Most of the havoc in the state has been seen in Lahaul Spiti district. So far 6 people have died here. Two injured and 4 people are missing. 6 bodies have been found from the rubble. However, the identity remains. One injured has been sent to Kullu. Two vehicles have been swept away in the flood that came on Tuesday evening and some have been detected. Vehicles have been found in the rubble. One death has occurred due to falling from a hill in Saluni in Chamba. Whereas the JBC helper has not been found in Chaned yet. Pathankot Chamba Highway is also closed. The disaster management has given the report till 12 noon. Land slide incidents have happened at 10 places in Lahaul. Around 60 vehicles are stuck in Kirting village. In such a situation, seven deaths have taken place in Himachal so far. However, their official announcement is yet to be made. Rain orgy in Himachal, 7 bodies found, 8 missing, 183 roads including 2 NH closed Vehicles stuck in drain after heavy rain in Kullu. Heavy rain in Himachal: Dharamsala has received maximum rain in Himachal in the last 12 hours. It has rained 101 mm. Apart from this, 69 mm in Shimla, 67 in Kangra, 62 in Mandi, 70 mm in Kufri, 46 mm in Solan and 58 mm in Nahan have been recorded. Shimla. In Himachal Pradesh, there has been a huge loss of life and property due to the continuous rain for the last twenty four hours. Most of the havoc in the state has been seen in Lahaul Spiti district. So far 6 people have died here. Two injured and 4 people are missing. 6 bodies have been found from the rubble. However, the identity remains. One injured has been sent to Kullu. Two vehicles have been swept away in the flood that came on Tuesday evening and some have been detected. Vehicles have been found in the rubble. One death has occurred due to falling from a hill in Saluni in Chamba. Whereas the JBC helper has not been found in Chaned yet. Pathankot Chamba Highway is also closed. The disaster management has given the report till 12 noon. Land slide incidents have happened at 10 places in Lahaul. Around 60 vehicles are stuck in Kirting village. In such a situation, seven deaths have taken place in Himachal so far. However, their official announcement is yet to be made. Four missing including mother and son in Kullu Apart from Poonam (25) and son Ninkuj (4), Delhi women tourists have been washed away in the Brahma Ganga drain connecting Parvati river in Kullu district. Nothing is known about them till now. A man from Manikarna has also flown in the river and is missing. Due to a cloudburst, there was a sudden flood in Udaipur at around 8 pm on Tuesday. State Disaster Management Director Sudesh Kumar Mokhata said that the incident took place on Tuesday at around 8 pm in Udaipur, Lahaul. Two tents of laborers and a private JCB have been washed away. 19-year-old laborer Mohammad Altaf was injured. State police and ITBP teams were sent to trace the missing people. What did DC Lahaul say District Collector Lahaul-Spiti Neeraj Kumar said that two vehicles were washed away in Tojin drain on Tandi-Udaipur road due to heavy rains late in the night, one of which was going towards Pangi and the other towards Jalma. It was here that the JCB of the BRO was trying to rescue them, but only one person was pulled out of the rubble, who was referred to Kullu Hospital. The details of the vehicles are not known. District Collector Neeraj Kumar told that the team of NDRF has been called from Mandi. Leh Highway closed Keylong to Jispa Leh road has also been damaged at many places. However, the alternate route has been used for those coming to Leh. But only small vehicles can pass through this route. Leh and Manali Taxi Union is requested to refrain from traveling unnecessarily on Manali Leh. Lahaul Spiti SP Manav has confirmed the disappearance of 10 people. where how much rain Dharamsala has received the highest rainfall in Himachal in the last 12 hours. It has rained 101 mm. Apart from this, 69 mm in Shimla, 67 in Kangra, 62 in Mandi, 70 mm in Kufri, 46 mm in Solan and 58 mm in Nahan have been recorded. Gates have also been opened from Jataun Dam in Sirmaur. In Himachal, 200 people have lost their lives in the monsoon season. This figure is till July 25 and there has been a loss of more than Rs.
Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun.