मसूरी वैंडर जोन निर्माण निरीक्षण–गणेश जोशी !

मसूरी वैंडर जोन निर्माण निरीक्षण–गणेश जोशी !

वैंडर जोन के निर्माण के लिए एमडीडीए वीसी संग निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी एमडीडीए के वीसी विनय शंकर पाण्डे के साथ मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैण्ड के समीप प्रस्तावित वैंडर जोन का निरीक्षण किया। माल रोड़ की सुन्दरता और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए मसूरी में वैंडर जोन बनाया जाना प्रस्तावित है।

निरीक्षण के दौरान विधायक जोशी ने बताया कि वैंडर जोन के सम्बन्ध में पूर्व में कई बार बैठकें एवं निरीक्षण किये जा चुके हैं किन्तु पूववर्ती सरकारों के ढिले रवैये के कारण इस योजना को स्वीकृति नहीं मिल सकी। उन्होनें बताया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेृतत्व वाली प्रदेश की यह सरकार मसूरी के प्रस्तावित वैंडर जोन का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ करेगी। उन्होनें बताया कि नगर पालिका द्वारा वैंडर जाने बनाये जाने के लिए अनापत्ति जारी कर दी गई है और एमडीडीए द्वारा आकलन एवं डिजाइन तैयार कर शासन को प्रेषित किये गये हैं। उन्होनें बताया कि जल्द ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं शासन के आला अफसरों से इस बाबत वार्ता की जाऐगी। विधायक जोशी ने बताया कि वैंडर जोन का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ कराया जाना उनकी प्राथमिकता में है।

वही विधायक जोशी ने कैमल बैक रोड़ चैड़ीकरण की बात भी कही। उन्होनें कहा कि बिना नक्शे के मकान एवं बिना अनुमति के कई मंजीलों वाला आशियाना बनाने वालों पर भी निश्चित रुप से कार्यवाही होगी। उन्होनें कहा कि मसूरी की समस्याओं को लेकर वह एक बार फिर वीसी के साथ बैठेगें और सुधारीकरण एवं सुन्दरता के कार्यो को प्राथमिकता के हल किया जाऐगा। विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी के लिए रोपवे निर्माण का कार्य भी अतिशीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाऐगा। जिससे स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों को भी आवागमन में सुविधा होगी। 

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि वैंडर जोन अन्र्तगत माल रोड़ पर बैठे वैंडरो को लाया जाऐगा। उन्होनें बताया कि बहुमंजिला वैंडर जोन के सबसे अपनी मंजील को खाली रखने का प्रस्ताव है ताकि पर्यटकों को खुबसूरती एवं वादियों का नजारा दिख सके। कहा कि स्वीकृति प्राप्त होते ही वैंडर जोन के निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाऐगा।

 इस अवसर पर एमडीडीए के सचिव पीसी दुम्का, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री दीपक पुण्डीर, कुशाल राणा, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, अनुराग सिंह, पुष्पा पडियार, चन्द्रकला सयाना सहित एमडीडीए के अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता रहे साथ।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *