शिमला -ढाई साल की बच्ची से 10वीं के छात्र ने किया दुष्कर्म,

शिमला -ढाई साल की बच्ची से 10वीं के छात्र ने किया दुष्कर्म,
Shimla – Two and a half year old girl was raped by 10th student :-

पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिला के चौपाल (Chaupal) के नेरवा इलाके में मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. अढ़ाई साल की मासूम के साथ हैवानियत की गई है. आरोप नाबालिग पर लगा है. वह आरोपी 17 साल का है और दसवीं कक्षा का छात्र है. पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है. शिमला के एसपी मोहित चावला ने मामला दर्ज होने और गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तो इसको देखते हुए मामले की ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.

 

जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल करवाया गया है. पीड़िता का मेडिकल शिमला के डीडीयू अस्पताल में किया जाएगा. फिलहाल, बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रह है. इस घटना से पूरे चौपाल इलाके में हड़कंप मच गया है. पीड़ित परिवार नेरवा क्षेत्र का रहने वाला है.

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची

शुक्रवार की दोपहर को मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच आरोपी आ धमका और बच्ची को बहला-फुसला कर खेत में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर जैसे ही मां वहां पहुंची, तो आरोपी भाग गया. बच्ची की हालत देखकर मां सन्न रह गई. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई, पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी / देहरदून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

Shimla – Two and a half year old girl was raped by 10th student :-

On the complaint of the victim’s mother, the police registered a case and arrested the accused. An FIR has been registered against the accused under section 376 of IPC and POCSO Act.

In the Nerwa area of ​​Chaupal in Shimla district of Himachal Pradesh, a case of cruelty has come to the fore. Violence has been done with a two and a half year old innocent. The allegation is against the minor. The accused is 17 years old and a student of class X. A case has been registered on the complaint of the victim’s mother and the police have also taken the accused into custody. Shimla SP Mohit Chawla has confirmed the registration of the case and the arrest. He said that the investigation of the matter is on. If a case has been registered under the POCSO Act, in view of this, not much information can be given about the matter.

 

According to the information, the accused is the neighbor of the victim. The accused has been arrested and got his medical done. The victim’s medical will be done at DDU Hospital, Shimla. At present, the condition of the girl is said to be out of danger. This incident has created a stir in the entire Chaupal area. The victim’s family is a resident of Nerwa area.

girl playing outside the house

On Friday afternoon, the innocent girl was playing outside her house. Meanwhile, the accused came and took the girl to the field after luring her and forcibly raped her. As soon as the mother reached there after hearing the screaming of the girl, the accused fled. The mother was stunned to see the condition of the child. After this the police was informed about the incident, on the complaint of the victim’s mother, the police registered a case and arrested the accused. An FIR has been registered against the accused under section 376 of IPC and POCSO Act.

Bureau report with Shivani Negi from Shimla / Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News