स्टाईपेंड की ड्रॉ में -7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000 की मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति।

स्टाईपेंड की ड्रॉ में -7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000 की मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति।
In the draw of stipend, the Chief Minister gave approval to increase from -7500/- per month to Rs.17,000. ;-

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एम0बी0बी0एस0 इन्टर्न के स्टाईपेंड में की गई वृद्धि।

वर्तमान स्टाईपेंड की दर रूपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के मेडिकल कॉलेजों के एम0बी0बी0एस0 इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को रूपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

आइडिया फॉर न्यूज़ क लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
In the draw of stipend, the Chief Minister gave approval to increase from -7500/- per month to Rs.17,000. ;-

Increase in stipend of MBBS interns in state medical colleges.

The Chief Minister gave approval to increase the rate of stipend from Rs.7500/- per month to Rs.17,000/-.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami has given approval to increase the stipend of MBBS intern doctors of medical colleges of the state from Rs.7500/- per month to Rs.17,000/-.

The Chief Minister said that there has been a commendable contribution of our doctors and paramedical staff in reducing the effect of corona pandemic and providing prompt treatment and necessary medical facilities to the victims.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for Ne

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *