मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।!
मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।!
Chief Minister gave approval for deployment of helicopter in Pithoragarh for disaster relief works :-
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।
आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।
आइडिया फॉर न्यूज़ क लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Chief Minister gave approval for deployment of helicopter in Pithoragarh for disaster relief works :-
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami has given approval for deployment of helicopter for two months in Pithoragarh for immediate relief works at the time of heavy rains and other divine calamities.
The Chief Minister has also directed that when the helicopter is not required for disaster relief operations, then the helicopter should be used as an alternative transport for the general public on payment basis at concessional rates. But this should be done only when the helicopter is in disaster. There is no need for relief work.
In order to use helicopters as an alternative transport for the general public on the basis of payment at concessional rates in the extra hours used in the disaster, the Chief Minister has approved the fixed rate of fare of rupees three thousand per person. The Chief Minister has also given instructions to deploy this helicopter in Pithoragarh for two months under the prescribed conditions.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News