हिमाचल में 1 फीसदी तक लुढ़की पॉजिटिविटी दर, 2 लाख से ऊपर हुए कोरोना केस !
हिमाचल में 1 फीसदी तक लुढ़की पॉजिटिविटी दर, 2 लाख से ऊपर हुए कोरोना केस !
Positivity rate dropped by 1 percent in Himachal, corona cases above 2 lakh :-
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 150 मरीज ठीक हुए हैं. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,03,869 पहुंच गया है. इनमें से अब तक 199170 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. सक्रिय कोरोना मामले 1203 हैं. प्रदेश में अब तक 3480 संक्रमितों की मौत हुई है.
हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि 5 जुलाई से 11 जुलाई, 2021 तक प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत रही है. इस अवधि के दौरान राज्य में आरटी-पीसीआर और रैट जांच के लिए 95,489 लोगों के सैंपल लिए गए और 984 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान बिलासपुर जिला में पॉजिटिव दर 1 प्रतिशत, चम्बा में 2.1 प्रतिशत, हमीरपुर में 0.4 प्रतिशत, कांगड़ा में 0.7 प्रतिशत, किन्नौर में 1 प्रतिशत, कुल्लू में 0.6 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 2.6 प्रतिशत, मण्डी में 2.3 प्रतिशत, शिमला में 1.7 प्रतिशत, सिरमौर में 0.2 प्रतिशत, सोलन में 0.9 प्रतिशत और ऊना में 0.5 प्रतिशत रही है.
रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट अहम भूमिका निभा रही हैं. इनके माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 के लिए रैट टेस्टिंग की जा रही है. 5 जुलाई से 11 जुलाई, 2021 तक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से कोविड जांच के लिए 1073 सैंपल एकत्रित किए गए. उन्होंने बताया कि जिला चम्बा, सोलन, सिरमौर, कुल्लू में एक-एक, कांगड़ा, मण्डी और शिमला में दो-दो मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात किए गए हैं.
मंगलवार को करीब 22 दिन बाद चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. इनमें जिला चंबा, मंडी, कांगड़ा और ऊना में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया. कोरोना के 151 नए मामले आए हैं. चंबा जिले में 40, मंडी 30, शिमला 23, कांगड़ा 20, सोलन 10, कुल्लू आठ, बिलासपुर सात, हमीरपुर पांच, ऊना पांच, किन्नौर दो और सिरमौर में एक नया मामला आया है. कुल्लू के कोविड अस्पताल में पांच माह से एक भी संक्रमित मरीज उपचाराधीन नहीं है.
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 150 मरीज ठीक हुए हैं. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,03,869 पहुंच गया है. इनमें से अब तक 199170 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. सक्रिय कोरोना मामले 1203 हैं. प्रदेश में अब तक 3480 संक्रमितों की मौत हुई है.बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 14556 लोगों के सैंपल लिए गए थे.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Positivity rate dropped by 1 percent in Himachal, corona cases above 2 lakh :-]
During the last 24 hours, 150 patients have been cured in the state. Now the total number of corona infected in the state has reached 2,03,869. Of these, 199170 infected have been cured so far. Active corona cases are 1203. So far 3480 infected people have died in the state. In Himachal Pradesh, a spokesperson of the Health Department said that from July 5 to July 11, 2021, the Kovid-19 positivity rate in the state has been one percent. During this period, samples of 95,489 people were taken for RT-PCR and RAT test in the state and 984 people were found to be Kovid positive. He said that during this period the positive rate was 1 percent in Bilaspur district, 2.1 percent in Chamba, 0.4 percent in Hamirpur, 0.7 percent in Kangra, 1 percent in Kinnaur, 0.6 percent in Kullu, 2.6 percent in Lahaul Spiti, 2.3 percent in Mandi. , 1.7 percent in Shimla, 0.2 percent in Sirmaur, 0.9 percent in Solan and 0.5 percent in Una. The speaker said that mobile medical units are playing an important role in the field of health services in the state. Through these, rate testing is being done for Kovid-19 in the state. From July 5 to July 11, 2021, 1073 samples were collected for COVID testing through mobile medical units. He said that one each in district Chamba, Solan, Sirmaur, Kullu, two mobile medical units each have been deployed in Kangra, Mandi and Shimla. After about 22 days on Tuesday, four corona positive patients have died. In these, one patient each died in district Chamba, Mandi, Kangra and Una. There have been 151 new cases of corona. In Chamba district 40, Mandi 30, Shimla 23, Kangra 20, Solan 10, Kullu eight, Bilaspur seven, Hamirpur five, Una five, Kinnaur two and one new case have come up in Sirmaur. Not a single infected patient is under treatment in Kovid Hospital in Kullu for five months. During the last 24 hours, 150 patients have been cured in the state. Now the total number of corona infected in the state has reached 2,03,869. Of these, 199170 infected have been cured so far. Active corona cases are 1203. So far 3480 infected people have died in the state. During the last 24 hours, samples of 14556 people were taken for the investigation of corona.
Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun.